Advertisement

'2 घंटे की बारिश में दिल्ली को लकवाग्रस्त हो जाता है...', सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बी आर गवई की चौंकाने वाली टिप्पणी

केरल के हाईवे पर टोल टैक्स वसूली से जुड़े मामले पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के CJI बी आर गवई ने कहा कि 'दिल्ली में आप जानते हैं कि क्या होता है अगर 2 घंटे बारिश हो जाए, तो पूरा शहर लकवाग्रस्त हो जाता है.'

18 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
01:12 AM )
'2 घंटे की बारिश में दिल्ली को लकवाग्रस्त हो जाता है...', सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बी आर गवई की चौंकाने वाली टिप्पणी

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बी आर गवई ने देश की राजधानी दिल्ली में बरसात से होने वाली समस्याओं पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि सिर्फ 2 घंटे की बारिश दिल्ली को लकवाग्रस्त बना देती है. इसके अलावा उन्होंने जाम की समस्या पर भी बड़े सवाल उठाए. गवई का यह बयान हाईवे पर टोल वसूली के एक मामले की सुनवाई के दौरान आया है. 

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा? 

बता दें कि CJI गवई, जस्टिस के विनोद चंद्रन और जस्टिस एनवी अंजारिया की बेंच सोमवार को केरल हाईवे पर टोल वसूली बंद करने के लिए हाई कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले पर सुनवाई कर रही थी. इस दौरान जजों की बेंच ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को सड़क के एक दूसरे छोर से दूसरे छोर तक पहुंचने में 12 घंटे लगते हैं, तो फिर वह टोल क्यों दे?

क्या था पूरा मामला?

दरअसल, केरल के त्रिशूल जिले में NH 544 के टोल प्लाजा के एक मामले में हाई कोर्ट ने कहा था कि 'अगर हाईवे की हालात खराब है, तो फिर टोल टैक्स की वसूली क्यों हो रही है? ऐसे में NHAI ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है.'

दिल्ली की बारिश पर क्या बोले CJI गवई?

यह भी पढ़ें

केरल के हाईवे पर टोल टैक्स वसूली से जुड़े मामले पर सुनवाई के दौरान CJI गवई ने कहा कि 'दिल्ली में आप जानते हैं कि क्या होता है, अगर 2 घंटे बारिश हो जाए, तो पूरा शहर लकवाग्रस्त हो जाता है, दरअसल, गवई का यह बयान इसलिए आया, क्योंकि सुनवाई के दौरान एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर लगने वाले जाम का जिक्र किया था. इसी पर जस्टिस गवई ने बारिश से जुड़ी यह टिप्पणी की थी. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें