Advertisement

Cyclone Montha: 110km/h की रफ्तार से तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान 'मोंथा', 65 ट्रेनें-फ्लाइट्स रद्द, स्कूल बंद

IMD Alert: पिछले छह घंटों में चक्रवात मोंथा की गति 18 किलोमीटर प्रति घंटा बढ़ गई है. इसका असर खासतौर पर काकीनाडा, मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच के इलाकों में महसूस किया जा सकता है.

28 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
01:02 AM )
Cyclone Montha: 110km/h की रफ्तार से तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान 'मोंथा', 65 ट्रेनें-फ्लाइट्स रद्द, स्कूल बंद
Image Source: Social Media

Cyclone Montha: चक्रवात ‘मोंथा’ अब आंध्र प्रदेश के तट के करीब पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार जैसे-जैसे यह तूफान जमीन के पास आएगा, इसकी ताकत और गति दोनों बढ़ सकती हैं. आज शाम या रात तक यह काकीनाडा के पास एक भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में तट से टकरा सकता है. प्रशासन ने तटीय जिलों के लोगों से सावधान रहने और सुरक्षा के निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

तूफान की तेज होती गति

पिछले छह घंटों में चक्रवात मोंथा की गति 18 किलोमीटर प्रति घंटा बढ़ गई है. इसका असर खासतौर पर काकीनाडा, मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच के इलाकों में महसूस किया जा सकता है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तूफान की हवा की गति 90 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है. तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण तटीय इलाके प्रभावित हो सकते हैं.

 

रेलवे ने रद्द की 72 ट्रेनें

चक्रवात मोंथा को देखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे ने 28 और 29 अक्टूबर को चलने वाली 72 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसका असर आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा के कुछ हिस्सों में देखने को मिल सकता है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि इस दौरान केवल जरूरी होने पर ही यात्रा करें.

प्रशासन और विभाग हाई अलर्ट पर

आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक प्रखर जैन ने बताया कि सभी विभाग हाई अलर्ट पर हैं. तटीय जिलों में पहले ही बारिश और तेज हवाएं शुरू हो गई हैं. अधिकारियों ने कहा कि तूफान से निपटने के लिए सभी विभाग पूरी तरह तैयार हैं. एनटीआर जिलाधिकारी जी. लक्ष्मीशा ने भी सभी अधिकारियों से सतर्क रहने और स्थिति पर लगातार नजर रखने का निर्देश दिया है.

स्कूल और कॉलेज बंद

चक्रवात मोंथा के कारण कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम, अनकापल्ले और पश्चिम गोदावरी जिलों में दो दिन की छुट्टी घोषित की गई है. तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, लेकिन वहां स्कूल और कॉलेज अभी सामान्य रूप से खुले रहेंगे.

लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा

सुरक्षा के लिहाज से विजयवाड़ा में 360 घरों के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. पुलिस और आपदा बचाव टीमें 24 घंटे स्थिति पर नजर रख रही हैं. इसके लिए कई ड्रोन तैनात किए गए हैं ताकि तूफान के असर का वास्तविक समय में पता लगाया जा सके.

भारी बारिश और राहत की तैयारियां

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में 27 से 30 अक्टूबर तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. जिला प्रशासन ने 74 राहत केंद्र तैयार किए हैं और जरूरी सामान का भंडारण किया है. SDRF और NDRF की टीमें किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैनात हैं.

24x7 कंट्रोल रूम और इमरजेंसी नंबर

जिला प्रशासन ने 24 घंटे कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं. लोगों से अपील की गई है कि वे शांत रहें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें. किसी भी आपात स्थिति में ये नंबर कॉल किए जा सकते हैं:

यह भी पढ़ें

कलेक्टर कार्यालय, अनाकापल्ली: 08924222888, 08924226599, 08924225999
राजस्व मंडल अधिकारी कार्यालय, अनाकापल्ली: 08924-223316
राजस्व मंडल अधिकारी कार्यालय, नरसीपट्टनम: 08932-224420

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें