चुनावी वादा पूरा करने के लिए कुत्तों पर क्रूरता… 500 स्ट्रे डॉग्स की हत्या, आखिर कौन है मासूम जानवरों का हत्यारा?
Stray dogs: तेलंगाना के दो जिलों में लगभग 500 स्ट्रे डॉग्स को मौत के घाट उतार दिया गया. जानकारी के मुताबिक ये सबकुछ केवल चुनावी वादों को पूरा करने के लिए किया गया.
Follow Us:
भारत के कुछ शहरों में स्ट्रे डॉग्स (आवारा कुत्तों) का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है. खासकर सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेशों के बाद एनिमल लवर्स एक्टिव हो गए हैं. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई भी लगातार चल रही है. वहीं, इसी बीच तेलंगाना से एक ऐसी खबर आई है जिसने इस मुद्दे की आग में घी डालने का काम किया है.
500 आवारा कुत्तों की कर दी गई हत्या!
जानकारी के मुताबिक तेलंगाना के कामारेड्डी और हमनकोंडा जिलों में चुनावी वादा पूरा करने के लिए एक हफ्ते में 500 कुत्तों की हत्या कर दी गई है, जिसके बाद एनिमल लवर और एनिमल क्रुएल्टी प्रिवेंशन मैनेजर अदुलापुरम गौतम ने माचारेड्डी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया कि पलवांचा मंडल में पिछले दो से तीन दिनों के दौरान आवारा कुत्तों की कथित तौर पर हत्या की गई है.
चुनावी वादा पूरा करने के लिए की गई हत्या!
सूत्रों के अनुसार, जिन गांवों में कुत्तों की क्रूर हत्या की घटनाएं हुई हैं, उन गांवों के लोगों ने कहा है कि हाल ही में हुए पंचायत चुनाव के दौरान निर्वाचित हुए कुछ प्रतिनिधियों और सरपंच ने आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के वादे किए थे. इसी वादे को पूरा करने के लिए कुत्तों की सामूहिक हत्या को अंजाम दिया गया है.
कुल 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
आपको बता दें कि क़रीब 300 स्ट्रे डॉग्स की कथित हत्याके मामले में दो महिला सरपंचों, उनके पतियों समेत कुल 9 आरोपियों के ख़िलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अदुलापुरम गौतम ने जिन गांवों में कुत्तों की हत्या की शिकायत दर्ज कराई है, उससे पहले हमनकोंडा जिले में भी ऐसी शिकायत दर्ज हुई थी.
पंचायत चुनाव में किए थे कई वादे
दिसंबर में हुए पंचायत चुनावों से पहले गाँव के कुछ उम्मीदवारों ने कई वादे किए थे, जिसमें से एक आवारा कुत्तों और बंदरों की समस्या से निपटने का वादा था. वहीं, अब इस वादे को पूरा करने के लिए आवारा कुत्तों की कथित तौर पर हत्या की जा रही है. पुलिस के मुताबिक कुत्तों की सामूहिक हत्या के बाद उनके शवों को गांव के बाहर दफनाया गया था. पशु चिकित्सकों की टीम ने कुत्तों के शव बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम किए थे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement