Advertisement

धर्मांतरण सरगना छांगुर बाबा के करीबियों ने गवाह को धमकाया, पुलिस ने दर्ज की FIR, एक और सहयोगी चढ़ा ATS के हत्थे

यूपी के धर्मांतरण मामले का सरगना जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के मुख्य गवाह हरजीत कश्यप को आरोपी के कुछ सहयोगियों ने जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले पर प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि 3 आरोपियों की तलाश की जा रही है, जो गवाह हरजीत को मामले से हटने, बयान बदलने और उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

17 Jul, 2025
( Updated: 17 Jul, 2025
09:56 AM )
धर्मांतरण सरगना छांगुर बाबा के करीबियों ने  गवाह को धमकाया, पुलिस ने दर्ज की FIR, एक और सहयोगी चढ़ा ATS के हत्थे

यूपी के सबसे बड़े धर्मांतरण मामले के मुख्य आरोपी सरगना जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के करीबी अब गवाहों को धमकी देने पर उतर आए हैं. खबरों के मुताबिक, जैसे-जैसे केस में लगातार नई चीजें सामने आ रही हैं. वैसे ही सहयोगियों की बौखलाहट भी साफ दिखाई दे रही है. देश-विदेश से फंडिंग के जरिए हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराने वाले मुख्य आरोपी छांगुर बाबा को फिलहाल जेल भेज दिया गया है. इस बीच एटीएस की जांच और कार्रवाई में बाबा से जुड़े कई अन्य सहयोगी भी गिरफ्तार हुए हैं. यूपी ATS की कई टीमें लगातार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है. इस बीच ATS की जांच में गवाही देने वाले हरजीत कश्यप को कुछ लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है, जिसके बाद गवाह ने पुलिस में 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. दूसरी तरफ बाबा से जुड़े एक सहयोगी शिक्षक रमजान को भी गिरफ्तार किया गया है.

धर्मांतरण सरगना छांगुर बाबा मामले के गवाह को मिली धमकी 

छांगुर बाबा मामले के मुख्य गवाह हरजीत कश्यप को आरोपी के कुछ लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले पर प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि 3 आरोपियों की तलाश की जा रही है, जिन्होंने गवाह हरजीत को मामले से हटने, बयान बदलने और उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. 

एक और करीबी चढ़ा ATS के हत्थे 

बलरामपुर में चल रहे धर्मांतरण रैकेट से जुड़े मामले में ATS को एक और बड़ी सफलता मिली है, जहां गोंडा के धानेपुर क्षेत्र में पहुंची ATS ने रमजान नाम के एक और सहयोगी को गिरफ्तार किया है. छांगुर के खिलाफ दर्ज FIR में रमजान भी आरोपी है. वर्तमान में वह एक मदरसे में शिक्षक के रूप में काम कर रहा था. वहीं स्थानीय लोग बता रहे थे कि रमजान की मृत्यु हो चुकी थी, लेकिन ATS रमजान तक पहुंचने में कामयाब रही. 

नेपाल के 46 गांवों को बना रहा था अपना अड्डा

सरगना जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा अपने रैकेट को देश-विदेश तक फैला रहा था, यही वजह है कि वह नेपाल से सटे गांवों में भी अपने अड्डे को स्थापित करने की तैयारी में जुटा था. इसके लिए उसने एक अच्छी खासी टीम बना रखी थी. खबरों के मुताबिक, उसकी नेपाल के कुल 46 गांवों के युवाओं पर नजर थी. इन गांवों में वह पर्ची बांटकर बांटकर यह जानने की भी कोशिश करता था कि सीमावर्ती युवाओं की सोच कैसी है या जिहाद के प्रति उनकी कैसी मानसिकता है. वह कई चिह्नित युवाओं को धन देकर मजबूत बनाना चाहता था. जांच में सामने आया है कि इसके लिए उसने 10 करोड़ रुपए की रकम खर्च करने की भी तैयारी की थी, लेकिन उसके मंसूबे पर पानी फिर गया और समय से पहले उसकी असलियत सबके सामने आ गई. 

क्या है पूरा मामला? 

यह भी पढ़ें

बता दें कि यूपी के बलरामपुर जिले के उतरौला क्षेत्र में कई वर्षों से हिंदू महिलाओं का धर्मांतरण का खेल चल रहा था. जहां जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा अपने बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर अलग-अलग हिंदू जातियों की महिलाओं और बेटियों का धर्मांतरण कराता था. सभी की उनके जाति के हिसाब से अलग-अलग रेट फिक्स थे, लेकिन 2 जुलाई को ATS ने मुख्य आरोपी छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नसरीन को गिरफ्तार किया. वहीं उसकी करोड़ों की हवेली पर बुलडोजर गरजा है. कई अरबों की संपत्तियों पर अब तक कार्रवाई हो चुकी है और आगे भी जारी है. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
इस्कॉन के ही संत ने जो बड़े-बड़े राज खोले, वो चौंका देंगे | Madan Sundar Das
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें