Advertisement

कांग्रेस का दावा निकला फर्जी... पार्टी द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर भारतीय रेलवे का 'Fact Check', जानें पोस्ट की सच्चाई

कांग्रेस द्वारा शेयर किए गए वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए 'स्पोकसपर्सन रेलवे' ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से लिखा है कि 'हम सभी से अनुरोध करते हैं कि शेयर करने से पहले तथ्यों की पुष्टि कर लें, कृपया अफवाह है ना फैलाएं प्रसारित किया जा रहा वीडियो पुराना और भ्रामक है. यह नवंबर 2024 का है. लिंक यहां है.'

भारतीय रेलवे ने कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किए गए वीडियो पर अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि 'वीडियो को शेयर करने से पहले तथ्यों की पुष्टि कर लें किसी भी तरह की अफवाह ना फैलाएं. यह बयान रेलवे स्पोकसपर्सन ने अपने X अकाउंट से शेयर किया है. रेलवे ने कांग्रेस द्वारा शेयर किए गए वीडियो को भ्रामक और फर्जी बताया है. 

क्या है कांग्रेस की पोस्ट में? 

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक वीडियो में दो फ्रेम नजर आ रहा है. एक में अश्विनी वैष्णव प्रेस कॉन्फ्रेंस करते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरे में ट्रेन की एक बोगी में चढ़ने को लेकर यात्रियों के बीच धक्कामुक्की हो रही है. इस पोस्ट में अश्विनी वैष्णव की फ्रेम में ऊपर लिखा है, 'ट्रेन में धक्के नहीं खाने पड़ेंगे', दूसरी तरफ लिखा है 'कि फिर यह सब क्या है'? कांग्रेस पार्टी ने इस वीडियो के साथ ऊपर कैप्शन में भी लिखा है कि 'रील मंत्री' के दावों का फैक्ट चेक. 

रेलवे का बयान

कांग्रेस द्वारा शेयर किए गए वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए 'स्पोकसपर्सन रेलवे' ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि 'हम सभी से अनुरोध करते हैं कि शेयर करने से पहले तथ्यों की पुष्टि कर लें, कृपया अफवाह ना फैलाएं प्रसारित किया जा रहा वीडियो पुराना और भ्रामक है. यह नवंबर 2024 का है. लिंक यहां है.' रेलवे ने कांग्रेस द्वारा शेयर किए गए वीडियो का लिंक भी अपने अकाउंट में शेयर किया है, जिस पर क्लिक करते ही इंस्टाग्राम का एक अकाउंट ओपन हो रहा है. 

दिवाली और छठ पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें 

प्रत्येक वर्षों की तरह भारतीय रेलवे दिवाली और छठ पूजा के त्योहारों के दौरान रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में पैसेंजर्स की कई गुना भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की है. इनमें 'Western Railway' ने दोनों त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा और यात्रा की बढ़ती मांग को देखते हुए 3 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है. ये ट्रेनें विशेष किराया दर पर चलेंगी, जो मुंबई, गुजरात, राजस्थान और हरिद्वार के प्रमुख मार्गों को कवर करेंगी.

त्योहारों के सीजन में 14,000 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी 

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि 'त्योहारी सीजन में लोगों की आवाजाही बढ़ जाती है, खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए यात्रा करने वालों की संख्या सबसे अधिक होती है. इस बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने देशभर में कुल 14,000 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जिनमें से लगभग 2,000 ट्रेनें उत्तर रेलवे की ओर से चलाई जाएंगी.'

इन प्रमुख रूटों पर सबसे अधिक ट्रेनें 

हिमांशु शेखर ने यह भी बताया कि 'यह ट्रेनें मुख्य रूप से बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड के रूट पर चलेंगी, जहां से सबसे ज्यादा यात्री अपने घरों को लौटते हैं. गाजियाबाद, दिल्ली, आनंद विहार और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से इन विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़े जाएंगे, ताकि यात्रियों को सीट की दिक्कत का सामना न करना पड़े.'

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →