Advertisement

दिल्ली NCR में ठंड के पड़ेंगे थपेड़ें, 6 जनवरी को काले बादल की गड़गड़ाहट दिखाएगी शीतलहर का प्रकोप

Delhi Weather: मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में चल रही हवा से दोगुनी तेज हवा चलने की संभावना है, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा, मौसम विभाग ने 6 जनवरी को एनसीआर में बारिश की संभावना भी जताई है।

Author
02 Jan 2025
( Updated: 07 Dec 2025
03:51 AM )
दिल्ली NCR में ठंड के पड़ेंगे थपेड़ें, 6 जनवरी को काले बादल की गड़गड़ाहट दिखाएगी शीतलहर का प्रकोप
Google

Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में कोल्ड वेव का असर लगातार जारी है। जिस कारण लोग सर्दी के सितम से परेशान हैं। आने वाले दिनों में भी शीतलहर का प्रकोप देखने को मिलेगा, जिससे सर्दी और बढ़ जाएगी।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ......

6 जनवरी को एनसीआर में बारिश की संभावना भी जताई है

c मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में शीतलहर जारी है और तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। 2 जनवरी को सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम रहा, जिसमें सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री और पालम में 6.5 डिग्री दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में भी गिरावट होगी, जिससे दिन में भी ज्यादा सर्दी महसूस होगी।

यह भी पढ़ें

दिल्ली और पूरे एनसीआर में 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की आशंका है

मौसम विभाग ने कोल्ड वेव का अलर्ट जारी करते हुए बताया कि दिल्ली और पूरे एनसीआर में 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की आशंका है, जिससे लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ेगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर भी दिखाई दे रहा है। एक ओर जहां घने कोहरे और न्यूनतम तापमान में गिरावट से लोग परेशान हैं, वहीं बीच-बीच में हो रही बारिश मौसम को कुछ सामान्य जरूर करती है, लेकिन अगले दिन से फिर से लोगों को फिर घने कोहरे का सामना करना पड़ता है।

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अपनी पहचान कैसे छिपाते हैं Detective ? Sanjeev Deswal से सुनिये
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें