'आपकी जुबानें सिल चुकी हैं', बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर विपक्ष की चुप्पी को लेकर भड़के CM योगी, घुसपैठियों पर किया बड़ा ऐलान
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में हुई हिंदू युवक दीपू दास की हत्या पर विपक्ष की चुप्पी को लेकर जोरदार घेरा. उन्होंने साफ कहा कि गाज़ा में कुछ होता है तो कैंडल मार्च लेकर निकल जाते हैं, लेकिन हिंदुओं की हत्या पर विपक्षी दलों की जुबानें सिल जाती हैं.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश विधानसभा में बांग्लादेश में दलित युवक दीपू चंद्र दास की हत्या का मामला गूंजा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया. ढाका की सड़कों पर हिंदू युवक की कट्टरपंथियों द्वारा लिंचिंग और उस पर भारत के कुछ दलों की सुनियोजित चुप्पी पर सीएम योगी ने सवाल उठाया और कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदू मारा जाता है, दलित मारा जाता है तो विपक्ष का मुंह बंद हो जाता है, क्योंकि मरने वाला हिंदू है. उन्होंने इस दौरान विपक्ष को चुनौती और सलाह देते हुए कहा कि बांग्लादेश की घटना पर नेता विरोधी दल की तरफ से निंदा प्रस्ताव आना चाहिए कि हम इस घटना की भर्त्सना करते हैं.
हिंदुओं की मौत पर विपक्ष की जुबान सिल चुकी हैं: सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में अपनी बात रखते हुए कहा कि, “आप (विपक्ष) दलितों को वोट बैंक की निगाह से देखते हैं, इसलिए कुछ बोलते नहीं. इसीलिए मैं कह रहा हूं न कि कैसे बांग्लादेश में एक दलित नौजवान को कैसे जला दिया गया. आप लोग गाज़ा पट्टी में होने वाली किसी भी घटना पर आंसू बहाते हैं. लेकिन आपकी जुबान से एक शब्द नहीं निकल रहा है, क्योंकि एक दलित नौजवान बांग्लादेश में मारा गया. और उस नौजवान के मरने पर आपकी जुबानें सिल चुकी हैं, क्योंकि आप उसको केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करते हैं...”
ना पाकिस्तान होता, ना हिंदुओं को जलाने की हिम्मत होती: सीएम योगी
इस दौरान विपक्ष की तरफ से इसे राजनीति कहा गया, जिस पर इस पर सीएम योगी ने कहा कि ये राजनीति नहीं है. “पांडे जी, ये राजनीति नहीं है. ये वो सच्चाई है जो आपकी तुष्टीकरण की नीति है, जिसके कारण बांग्लादेश बना है. अगर बांग्लादेश पाकिस्तान नहीं बना होता, इस तरीके से हिंदू नहीं जलाया जाता और अगर जलाया जाता तो फिर उसकी क्या दुर्गति होती, यह वो भी जानता. ये सुरक्षा की गारंटी है.”
‘सपा बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या का निंदा प्रस्ताव लाए’
उन्होंने आगे कहा कि वहां (बांग्लादेश में) हिंदू मारे जा रहे हैं, आप लोग नहीं बोलेंगे. गाज़ा के मुद्दे को लेकर एक कैंडल मार्च निकालकर चलते हैं. लेकिन पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदू मारा जाता है तो आपके मुंह बंद हो जाते हैं, क्योंकि मरने वाला हिंदू है, दलित है, आप बोलेंगे नहीं. और यही सच्चाई है. निंदा प्रस्ताव पारित होना चाहिए और यह प्रस्ताव नेता प्रतिपक्ष की तरफ से आना चाहिए कि इस घटना की हम भर्त्सना करते हैं और बांग्लादेश सरकार को इस बात की चेतावनी देते हैं.
जब हम बांग्लादेशियों को निकालेंगे तो समर्थन में मत उतरना: सीएम योगी
सीएम योगी ने इस दौरान अवैध घुसपैठ को लेकर हो रही कार्रवाई पर कहा कि, “नोट करना, नोट कर लेना... जब बांग्लादेशियों को यहां से निकालेंगे और रोहिंग्याओं को यहां से बाहर का रास्ता दिखाएंगे, तो उनके समर्थन में मत आना.” उन्होंने आगे कहा कि 12 एफएसएल लैब आज बी-ग्रेड की बन चुकी हैं. छह अन्य एफएसएल लैब्स बन रही हैं. हर जिले में दो फॉरेंसिक वैन हम उपलब्ध करवा चुके हैं, एविडेंस कलेक्ट करने के लिए, और इस पर कार्य हो रहा है. सेफ सिटी के लक्ष्य को हमने प्राप्त किया है. इस पर कार्य हुआ है. यूपी एसएसएफ (स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स) की छह वाहिनियों का गठन हो चुका है.
पीएसी, जिस पर हर यूपीवासी पहले गर्व करता था, समाजवादी पार्टी ने उनकी सभी कंपनियों को नष्ट करने का प्रयास किया. हमने 34 कंपनियों को, जो समाप्त हो चुकी थीं, फिर से पुनर्गठित किया है और उनकी भर्ती प्रक्रिया को पूरा बनाया है. और अब तो तीन महिला पीएसी बटालियन भी उत्तर प्रदेश के अंदर गठित हो चुकी हैं. इन पर कार्रवाई आगे बढ़ चुकी है.
‘यूपी में बढ़ा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’
सीएम ने प्रदेश में बने सुरक्षा के वातावरण पर कहा कि इसीलिए उत्तर प्रदेश अब नया उत्तर प्रदेश है. यह सब करने का परिणाम है कि आज देश के कुल मोबाइल फोन का जो भी प्रोडक्शन होता है, उसका 55 प्रतिशत यूपी के अंदर बन रहा है. जितने भी इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट बन रहे हैं, उनका 60 प्रतिशत यूपी के अंदर बन रहा है. और आज यूपी के अंदर ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में देश के अंदर यूपी टॉप अचीवर स्टेट के रूप में जाना जाता है. ये है यूपी की नई पहचान.
टेक सेक्टर में नए आयाम छू रहा उत्तर प्रदेश: सीएम योगी
सीएम ने आगे कहा कि आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति, स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, ये युवाओं की स्किलिंग के लिए और युवाओं को बेहतर भविष्य देने के लिए प्रभावी ढंग से सरकार द्वारा आगे बढ़ाए गए हैं. आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में, सेमीकंडक्टर में, साइबर सिक्योरिटी के लिए, रोबोटिक्स में, ड्रोन टेक्नोलॉजी में, इलेक्ट्रिक व्हीकल में, एग्रीटेक, फिनटेक, डिफटेक, हेल्थ टेक, टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी में, डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग और स्पोर्ट्स जैसे क्षेत्रों में भी उत्तर प्रदेश ने नए गंतव्य प्राप्त किए हैं और तेजी के साथ उत्तर प्रदेश अब आगे बढ़ चुका है.
आप हर चीज को वोट बैंक के नजरिए से देखते हैं: सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने इस दौरान खेती-किसानी पर कहा कि यूपी के अंदर जो प्रयास प्रारंभ हुए, यूपी जैसे राज्य में भूमि फर्टाइल थी, जल संसाधन अच्छे थे, लेकिन टेक्नोलॉजी नहीं देते थे, अच्छा बीज नहीं देते थे. कल किसान दिवस था. किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह जी की 123वीं जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम विधान भवन के सामने भी हुआ था. मैं समझता था कि नेता प्रतिपक्ष और हमारे विरोधी दल के सदस्य भी उसमें भाग लेंगे, क्योंकि चौधरी साहब प्रदेश के नेता थे, देश के नेता थे. आप उस कार्यक्रम में नहीं थे. आएंगे भी नहीं, क्योंकि आप लोग हर एक कार्य को वोट बैंक के नजरिए से देखते हैं.
सीएम योगी ने इस दौरान सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि हम एक-एक चीज की स्क्रीनिंग करेंगे, बहुत प्रभावी कार्रवाई करेंगे. सीएम ने दो टूक कहा कि हमारे ही देश में रहकर हमारे ही लोगों के खिलाफ अपराध और वहां निर्दोष हिंदुओं पर अत्याचार करोगे, यह स्वीकार नहीं हो सकता.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement