CM योगी ने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पीएम मोदी से की मुलाकात, जेवर एयरपोर्ट के इनॉग्रेशन का दिया न्योता, सामने आईं तस्वीरें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है. 25 नवंबर को अयोध्या में होने वाले ध्वज कार्यक्रम को लेकर वह केंद्रीय मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते हैं. इस दौरान सभी नेताओं से बिहार चुनाव के साथ आगामी चुनाव पर चर्चा हो सकती है.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं. इस बीच जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर योगी ने उन्हें राधा-कृष्ण की प्रतिमा भेंट की. इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात कर भगवान श्रीराम की प्रतिमा भेंट की और फिर जेवर एयरपोर्ट के लोकार्पण के लिए न्योता दिया. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद योगी ने उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से भी मुलाकात की.
CM योगी का दिल्ली दौरा काफी महत्वपूर्ण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है. 25 नवंबर को अयोध्या में होने वाले ध्वज कार्यक्रम को लेकर वह केंद्रीय मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते हैं. इस दौरान सभी नेताओं से बिहार चुनाव के साथ आगामी चुनाव पर भी चर्चा हो सकती है.
आज नई दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से शिष्टाचार भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 25, 2025
आपका सान्निध्य हमें कर्मपथ पर अडिग रहने की ऊर्जा देता है। हमारे लिए आपका पाथेय, नीति भी है और शक्ति भी।
अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी! pic.twitter.com/UU9Qms5qfJ
जेवर एयरपोर्ट का किया निरीक्षण
दिल्ली में तीनों नेताओं से मुलाकात से पहले कल दोपहर सीएम योगी जेवर एयरपोर्ट पहुंचे और वहां हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया. अफसर से एयरपोर्ट निर्माण से जुड़े काम के बारे में जानकारी ली. जेवर एयरपोर्ट के निरीक्षण की जानकारी सीएम योगी ने अपने X अकाउंट पर भी शेयर की. इसके बाद वह दिल्ली के उत्तर प्रदेश सदन के लिए रवाना हो गए.
26 अक्टूबर को गाजियाबाद में रहेंगे
सीएम योगी रविवार 26 अक्टूबर को गाजियाबाद दौरे पर होंगे. यहां पर वह यशोदा हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. उसके बाद वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात कर सकते हैं.
जेवर एयरपोर्ट से उड़ान संचालन की तैयारियां पूरी
बता दें कि 1334 हेक्टेयर में बन रहे जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. 30 अक्टूबर को एयरपोर्ट का उद्घाटन होना है. उद्घाटन के 45 दिनों के भीतर उड़ान संचालन भी शुरू हो जाएगा. इंडिगो एयरलाइंस सबसे पहले अपनी सेवाएं शुरू करेगी.
पहले चरण में इन शहरों से मिलेगी सीधी फ्लाइट
30 अक्टूबर को एयरपोर्ट का उद्घाटन होने के बाद पहले चरण में एयरपोर्ट को बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और कोलकाता सहित 10 प्रमुख शहरों से जोड़ा जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि इस एयरपोर्ट के निर्माण का जिम्मा स्विट्जरलैंड की कंपनी 'यूरिख इंटरनेशनल' के पास है. कंपनी 40 साल तक इस एयरपोर्ट को रन करेगी और पहले चरण की क्षमता करीब 1 करोड़ 20 लाख पैसेंजर की रखी गई है.
कब शुरू हुआ कंस्ट्रक्शन?
यह भी पढ़ें
भारत के सबसे बड़ी एयरपोर्ट में शामिल होने जा रहा उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर एयरपोर्ट के कंस्ट्रक्शन की शुरुआत जून 2022 में हुई थी. एयरपोर्ट के निर्माण की लागत 29 हजार 650 करोड़ रुपए है. यह यूपी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. एयरपोर्ट का पहला चरण बनकर तैयार है. यह एयरपोर्ट कुल 4 चरण में बनकर तैयार होगा. इस एयरपोर्ट में कुल 6 रनवे बनाए जा सकते हैं. यह एशिया का सबसे बड़ा रनवे होगा. एयरपोर्ट के ऑपरेशन की जिम्मेदारी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के पास है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें