Advertisement

सीएम योगी ने 'शिक्षक दिवस' पर प्रदेश के 9 लाख शिक्षकों को दिया बड़ा तोहफा, सरकार मानदेय बढ़ाने के अलावा कैशलेस इलाज की भी सुविधा देगी

5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 9 लाख शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है. इनमें शिक्षामित्र, अनुदेशक और रसोइयों को भी इस तोहफे का लाभ मिलेगा.

सीएम योगी ने 'शिक्षक दिवस' पर प्रदेश के 9 लाख शिक्षकों को दिया बड़ा तोहफा, सरकार मानदेय बढ़ाने के अलावा कैशलेस इलाज की भी सुविधा देगी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर प्रदेश के शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को बड़ा तोहफा दिया है. इस खास मौके पर सीएम योगी ने ऐलान करते हुए कहा कि शिक्षामित्र और अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाया जाएगा. सभी शिक्षकों को कैशलेस इलाज की भी सुविधा मिलेगी और इसके जरिए करीब 9 लाख से अधिक शिक्षक लाभान्वित होंगे. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इसके लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई जाएगी, जो मानदेय बढ़ाने के लिए अपनी एक रिपोर्ट देगी. जिसके आधार पर मानदेय में वृद्धि की घोषणा की जाएगी. 

शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित हुए प्रदेश के कई अध्यापक 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिषदीय स्कूलों के करीब 66 और माध्यमिक शिक्षा विभाग के 15 शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया. इसके अलावा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए टैबलेट और विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना के लिए प्रधानाचार्य को भी टैबलेट और प्रमाण पत्र वितरित किए गए. 

'सरकार बाल वाटिका का नया रूप लेकर आई है'

इस मौके पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'प्रदेश की बेसिक शिक्षा विभाग बाल वाटिका का एक नया रूप लेकर आई है, जिसके जरिए 5,000 से अधिक बाल वाटिका शुरू हो चुकी हैं और यहां पढ़ने वाले सभी बच्चे मुख्यमंत्री पोषण से जुड़ने जा रहे हैं. जब बच्चा स्वस्थ होगा, तो देश का भविष्य भी सुधरेगा. देश के अंदर सबसे ज्यादा प्रगति यूपी की बेसिक शिक्षा ने किया है.'

एनसीआरटी शिक्षा पर भी बोले सीएम योगी 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे एनसीआरटी पर बोलते हुए कहा कि 'पुस्तकों में पत्रों का चयन जब भी करें, तो इस बात का ध्यान रखें कि वह एक भारतीय हो, हमारे रामायण और महाभारत से अच्छे पात्र कहीं भी नहीं मिलेंगे. जब हमारे घरों में दादा-दादी, नानी-नाना कहानी सुनाते हैं, तो देश के महापुरुषों और नायकों की कहानी उनकी मुख से निकलती है. बच्चों को खेल-खेल में सिखाए, किताबें पतली रखें बहुत मोटी ना हों, ताकि उसे देखकर बच्चे भागे नहीं.' 

2204 प्रधानाचार्य को वितरित किया गया टैबलेट 

शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के 2204 प्रधानाचार्यों को टैबलेट वितरण किया गया. इनमें प्रदेश के अलग-अलग जिलों के शिक्षक शामिल रहे. 

1236 स्मार्ट क्लास का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

यूपी के करीब 1236 माध्यमिक विद्यालयों में स्थापित स्मार्ट क्लास का भी लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों हुआ. इसके अलावा 5 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को मंच से प्रमाण पत्र भी दिया गया. इनमें बांदा के अजय प्रकाश सिंह, गोरखपुर के किरणमई तिवारी, गाजीपुर के दिनेश यादव, गोरखपुर के विश्व प्रकाश सिंह और ललितपुर की अंजना वर्मा को यह प्रमाण पत्र मिला. इस मौके पर मौजूद बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि 'सरकार बच्चों को आधुनिक पद्धति से बिना भेदभाव शिक्षा प्रदान कर रही है. सरकार बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए भी प्रतिबद्ध है.'

'नकल माफिया पर एक करोड़ का जुर्माना और आजीवन कारावास'

यह भी पढ़ें

इस कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने कहा कि 'योगी सरकार के नेतृत्व में नकल पर पूरी तरह से नकेल कसी जा रही है. अब प्रदेश में नकल माफिया पराजित हैं और अगर वह पकड़े जाते हैं, तो उन्हें 1 करोड़ रुपए का जुर्माना देना होगा और इसके अलावा आजीवन कारावास की सजा भी मिलेगी.'

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें