Advertisement

CM योगी की डिजिटल सोच को मिली नई उड़ान, UP में शुरू हुआ पहला जेन-जी डाकघर

CM Yogi: जेन-जी डाकघर का उद्देश्य डाक सेवाओं को और ज्यादा स्मार्ट, तेज और आसान बनाना है. यह पहल दिखाती है कि डाक विभाग भी नई तकनीक और युवाओं की जरूरतों के अनुसार खुद को बदल रहा है. आने वाले समय में ऐसे डाकघर युवाओं के लिए डाक सेवा को और ज्यादा उपयोगी और आकर्षक बना सकते हैं.

Author
20 Dec 2025
( Updated: 20 Dec 2025
09:06 AM )
CM योगी की डिजिटल सोच को मिली नई उड़ान, UP में शुरू हुआ पहला जेन-जी डाकघर
Image Source: Social Media

UP Gen-G Post Office: युवाओं को डाक सेवाओं से जोड़ने और डाक व्यवस्था को समय के साथ आधुनिक बनाने के उद्देश्य से एक बड़ा और अनोखा कदम उठाया गया है. भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के परिसर में प्रदेश का पहला जेन-जी डाकघर खोला गया है. इस खास डाकघर का उद्घाटन शुक्रवार को आईआईएम के निदेशक प्रोफेसर एम.पी. गुप्ता ने किया. यह डाकघर खासतौर पर नई पीढ़ी यानी युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, ताकि वे डाक सेवाओं को न सिर्फ समझें बल्कि उनका आसानी से इस्तेमाल भी कर सकें.

डाक सेवा का बदला हुआ रूप

उद्घाटन के दौरान प्रो. एम.पी. गुप्ता ने कहा कि इंटरनेट और मोबाइल के दौर से पहले लोगों के बीच बातचीत और संदेश भेजने का सबसे भरोसेमंद जरिया डाक सेवा ही हुआ करती थी. इंडिया पोस्ट ने देश के दूर-दराज इलाकों तक लोगों को जोड़ने का काम किया है. ऐसे में प्रदेश का पहला जेन-जी डाकघर आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में खुलना गर्व की बात है और यह दिखाता है कि डाक सेवा भी समय के साथ खुद को बदल रही है.

UP एक्सप्रेसवे पर तेज गाड़ी चलाना पड़ेगा महंगा, CM योगी ने घटाई स्पीड लिमिट, ज्यादा रफ्तार बनी तो ऑनलाइन चालान तय

युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया डाकघर

मुख्य पोस्टमास्टर जनरल प्रणव कुमार ने बताया कि यह डाकघर पूरी तरह से युवाओं की जरूरतों और उनकी सोच को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इसका उद्देश्य युवाओं को डाक व्यवस्था से जोड़ना और उन्हें इसकी आधुनिक सुविधाओं से परिचित कराना है. यह शहर का अपनी तरह का पहला डाकघर है, जहां पारंपरिक डाक सेवा के साथ-साथ आधुनिक माहौल भी देखने को मिलेगा.

आधुनिक सुविधाओं से लैस


इस जेन-जी डाकघर में युवाओं के लिए कई खास सुविधाएं दी गई हैं. यहां निःशुल्क हाई-स्पीड वाई-फाई की सुविधा है, ताकि लोग आराम से बैठकर काम कर सकें. साथ ही कैफेटेरिया और मिनी लाइब्रेरी भी बनाई गई है, जिससे यह जगह सिर्फ डाकघर नहीं बल्कि युवाओं के लिए एक उपयोगी और आकर्षक स्थान बन सके.

डिजिटल और स्मार्ट सेवाएं
पोस्टमास्टर

 जनरल सुनील कुमार राय ने बताया कि केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मार्गदर्शन में इस जेन-जी डाकघर की शुरुआत की गई है. यहां क्यूआर कोड के जरिए डिजिटल भुगतान की सुविधा मिलेगी. पार्सल भेजने के लिए स्वचालित पैकेजिंग और बुकिंग यूनिट उपलब्ध है. पार्सल की रियल-टाइम ट्रैकिंग की सुविधा भी दी गई है, जिससे भेजे गए पैकेज की पूरी जानकारी तुरंत मिल सकेगी. इसके अलावा आधार नामांकन और अपडेट की सुविधा भी यहां मौजूद है.

डाक सेवाओं को स्मार्ट बनाने की पहल


यह भी पढ़ें

कुल मिलाकर जेन-जी डाकघर का उद्देश्य डाक सेवाओं को और ज्यादा स्मार्ट, तेज और आसान बनाना है. यह पहल दिखाती है कि डाक विभाग भी नई तकनीक और युवाओं की जरूरतों के अनुसार खुद को बदल रहा है. आने वाले समय में ऐसे डाकघर युवाओं के लिए डाक सेवा को और ज्यादा उपयोगी और आकर्षक बना सकते हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
देश के सबसे बड़े Doctor को Istanbul की लड़की ने फंसाया, फिर जो हुआ | Detective Sanjeev Deswal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें