CM योगी का बड़ा फैसला, 1260 स्कूलों में शुरू होगी बैंड व्यवस्था, छात्रों के नए यूनिफॉर्म पर भी खर्च करेगी सरकार
CM Yogi: यह योजना बच्चों के व्यक्तित्व विकास, अनुशासन और सामूहिक भावना को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है. स्कूल बैंड और यूनिफार्म मिलने से न सिर्फ बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि स्कूल की पहचान और गरिमा भी और बेहतर होगी.
Follow Us:
UP School Facility: प्रदेश सरकार ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के लिए एक अच्छी और प्रेरणादायक पहल शुरू की है. अब प्रदेश के 1260 ऐसे उच्च प्राथमिक स्कूलों में स्कूल बैंड और बैंड की खास यूनिफार्म उपलब्ध कराई जाएगी, जहां 250 से ज्यादा बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. इस कदम का मकसद बच्चों में अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास को बढ़ाना है, ताकि स्कूल का माहौल और भी जीवंत बन सके.
हर स्कूल को मिलेगा बैंड, हर बच्चे को यूनिफार्म
सरकार के इस फैसले के तहत हर चयनित विद्यालय को स्कूल बैंड के दो सेट दिए जाएंगे. इसके साथ ही स्कूल में पढ़ने वाले हर छात्र और छात्रा को बैंड यूनिफार्म के दो-दो सेट मिलेंगे. इससे सभी बच्चों को बराबरी का अवसर मिलेगा और वे एक जैसी पोशाक में बैंड गतिविधियों में हिस्सा ले सकेंगे. इससे बच्चों में स्कूल के प्रति लगाव और गर्व की भावना भी बढ़ेगी.
बजट भी हुआ जारी, गुणवत्ता पर रहेगा खास ध्यान
इस योजना को सफल बनाने के लिए सरकार ने बजट भी जारी कर दिया है. स्कूल बैंड के लिए 378 लाख रुपये और बैंड यूनिफार्म के लिए 478 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. हर स्कूल को बैंड खरीदने के लिए 30 हजार रुपये दिए जाएंगे, जबकि हर विद्यार्थी पर यूनिफार्म के लिए 2 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे.महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने साफ निर्देश दिए हैं कि सभी बैंड और यूनिफार्म अच्छी गुणवत्ता के हों, ताकि वे लंबे समय तक इस्तेमाल किए जा सकें.
स्कूल प्रबंध समिति करेगी खरीद
बैंड और यूनिफार्म की खरीद विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से की जाएगी. इससे स्थानीय स्तर पर निगरानी बनी रहेगी और बच्चों को समय पर अच्छी चीजें मिल सकेंगी. अधिकारियों को यह भी कहा गया है कि किसी भी तरह की लापरवाही न हो और तय मानकों का पूरी तरह पालन किया जाए.
इन गतिविधियों में होगा स्कूल बैंड का उपयोग
स्कूल बैंड का इस्तेमाल केवल सजावट के लिए नहीं होगा, बल्कि इसका उपयोग कई शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में किया जाएगा. बैंड का प्रयोग प्रार्थना सभा, राष्ट्रीय पर्वों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रभात फेरी, मार्च पास्ट, खेल प्रतियोगिताओं, स्काउट-गाइड और एनसीसी जैसी गतिविधियों में किया जाएगा. इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा और स्कूलों का वातावरण और अनुशासित व उत्साहपूर्ण बनेगा.
बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में बड़ा कदम
कुल मिलाकर यह योजना बच्चों के व्यक्तित्व विकास, अनुशासन और सामूहिक भावना को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है. स्कूल बैंड और यूनिफार्म मिलने से न सिर्फ बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि स्कूल की पहचान और गरिमा भी और बेहतर होगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement