सीएम योगी का बड़ा एलान, अब युवाओं को अपने ही जिले में मिलेगी नौकरी
CM Yogi Rojgaar Yojana: राज्य सरकार ऐसी व्यवस्था बना रही है कि युवाओं को उनके अपने ही जिले में रोजगार मिल सके. मुख्यमंत्री ने यह बात गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कही
Follow Us:
CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को एक बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के युवाओं को नौकरी के लिए अपने गृह जिले से दूर दूसरे जिलों या राज्यों में जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. राज्य सरकार ऐसी व्यवस्था बना रही है कि युवाओं को उनके अपने ही जिले में रोजगार मिल सके. मुख्यमंत्री ने यह बात गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कही. उन्होंने बताया कि सरकार ने राज्य में ऐसा सुरक्षित माहौल बनाया है जहां गुंडागर्दी, माफियाराज, गुंडा टैक्स और मनमानी की कोई जगह नहीं है. अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति लागू है. इससे निवेश बढ़ रहा है और नए रोजगार पैदा हो रहे हैं.
गीडा के स्थापना दिवस पर 114 विकास कार्यों की सौगात
गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने गीडा (औद्योगिक विकास प्राधिकरण) के 36वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने गीडा के अलग-अलग सेक्टरों में 114 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिन पर कुल 408 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इन कामों से क्षेत्र में बेहतर सड़कें, बिजली और अन्य सुविधाएं विकसित होंगी, जिससे कंपनियों को उद्योग लगाने में आसानी होगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे.
निवेशकों को सौंपे आवंटन प्रमाण पत्र
कार्यक्रम में सीएम योगी ने 6139 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के लिए गीडा द्वारा आवंटित किए गए 115 भूखंडों में से पांच प्रमुख निवेशकों को आवंटन प्रमाण पत्र भी दिए. सरकार का मानना है कि जितना ज्यादा निवेश आएगा, उतनी ही तेजी से उद्योग लगेंगे और ज्यादा से ज्यादा रोजगार पैदा होंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लखनऊ में 34 करोड़ रुपये से बनने वाली फ्लैटेड फैक्ट्री और गोरखपुर में 3.91 करोड़ रुपये की लागत वाली ओडीओपी पैकेजिंग सीएफसी का भी शिलान्यास किया. ये दोनों परियोजनाएँ छोटे उद्योगों और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने में मदद करेंगी.
उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार
यह भी पढ़ें
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से बदल रहा है और उत्तर प्रदेश भी इस बदलाव में पीछे नहीं रहना चाहता. उन्होंने बताया कि डबल इंजन की सरकार आने के बाद यूपी को 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले. इनमें से 15 लाख करोड़ रुपये का निवेश जमीन पर उतर चुका है, यानी कंपनियों ने काम शुरू कर दिया है. दिसंबर में लगभग 5 लाख करोड़ रुपये का और निवेश जमीन पर उतरने वाला है. सीएम योगी ने कहा कि इन प्रयासों से लाखों युवाओं को उनके अपने ही गृह जिले में नौकरी और रोजगार मिलने वाले हैं. इससे प्रदेश के युवाओं का पलायन रुकेगा और परिवारों को भी राहत मिलेगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें