Advertisement

सीएम योगी ने राज्य के 5 लाख छात्रों को दिया दीपावली तोहफा... इतने हजार करोड़ की राशि विद्यार्थियों के खाते में भेजने का किया ऐलान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने छात्रवृत्ति से वंचित रहे 5 लाख विद्यार्थियों को दीपावली से पहले उनके बैंक खाते में छात्रवृत्ति की रकम भेजने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि जिन भी छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई है. उसकी जवाबदेही भी तय की जाएगी, ताकि आने वाले समय में कोई त्रुटि न हो.

27 Sep, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
09:15 PM )
सीएम योगी ने राज्य के 5 लाख छात्रों को दिया दीपावली तोहफा... इतने हजार करोड़ की राशि विद्यार्थियों के खाते में भेजने का किया ऐलान

दीपावली से पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है. लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित छात्रवृत्ति वितरण समारोह के दौरान उन्होंने 5 लाख वंचित छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा की है. इस दौरान छात्रवृत्ति देने में हुई देरी को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संस्थान की ओर से डाटा अपलोड ना करने की वजह से डाटा लॉक हो गया था, लेकिन दीपावली से पहले छात्रों को छात्रवृत्ति वितरित कर दी जाएगी.

यूपी के 5 लाख छात्रों को मिला बड़ा तोहफा 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने छात्रवृत्ति से वंचित रहे 5 लाख विद्यार्थियों को दीपावली से पहले उनके बैंक खाते में छात्रवृत्ति की रकम भेजने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि जिन भी छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई है. उसकी जवाबदेही भी तय की जाएगी, ताकि आने वाले समय में कोई त्रुटि न हो.

'2017 से पहले होती थी मनमानी'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में 2017 से पहले की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'जिन भी छात्रों को छात्रवृत्ति वितरित की जाती थी, उनके खाते में वह पैसा पहुंचता ही नहीं था. पहले छात्र-छात्राओं को जो छात्रवृत्ति सितंबर या अक्टूबर में प्राप्त होनी चाहिए थी. वह उन्हें मार्च-अप्रैल में मिलती थी. इसमें भी तमाम तरह के भेदभाव सरकार की तरफ से की जाती थी.'

'अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों को नहीं मिलती थी छात्रवृत्ति'

सीएम योगी ने प्रदेश की पूर्व सरकार पर आरोप लगाते हुए यह भी दावा किया कि 'साल 2016 में अनुसूचित-जनजाति के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति ही नहीं दी गई थी, लेकिन जब साल 2017 में हमारी सरकार आई, तो हमने साल 2016-17 और 2017-18 की छात्रवृत्ति प्रदेश के विद्यार्थियों को प्रदान की. साल 2017-18 से वित्तीय वर्ष 2024-25 तक अनुसूचित जाति-जनजाति के 1 करोड़ 23 लाख विद्यार्थियों को 9,150 करोड़ रुपए की धनराशि वितरित की गई है, यह पैसा उनके खाते में डायरेक्ट टू बैंक ट्रांसफर के माध्यम से भेजी गई.' 

'58 लाख 90 हजार सामान्य वर्ग के छात्राओं को मिल चुकी है छात्रवृत्ति'

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि साल 2017-18 से लेकर 2024-25 के बीच में सामान्य वर्ग के 58 लाख 90,000 छात्र छात्राओं को 5,945 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति वितरित की जा चुकी है. 

'विभाजनकारी ताकतों ने देश को गुलाम बनाया'

सीएम योगी ने यह भी कहा कि 'विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए विभाजनकारी ताकतों ने देश को गुलाम बनाया था, लेकिन जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार आई है. तब से नए भारत के लिए एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है.'

'कुछ लोग समाज बांटने का काम कर रहे'

यूपी के सीएम ने यह भी कहा कि 'आत्मनिर्भर और विकसित भारत की राह में कुछ लोग बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. वह समाज को लगातार बांटने का काम कर रहे हैं. हमारा प्रयास होना चाहिए कि हमें बंटना नहीं है, हमें एकजुट होकर बेहतर शिक्षा के लिए हर छात्र को स्कूल पहुंचाना है.'

'पहले की तुलना में छात्रवृत्ति राशि 2 गुना बढ़ी' 

यूपी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने छात्रवृत्ति बांटने का ब्यौरा देते हुए बताया कि 'साल 2017-18 में 1,648 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति और 3,124 करोड़ 45 लाख रुपए की छात्रवृत्ति पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को वितरित की गई.' 

इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'हमारे देश ने ही शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार बनाया. प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक राष्ट्र-एक छात्रवृत्ति' की व्यवस्था लागू की है, ताकि हर विद्यार्थी को छात्रवृत्ति मिल सके'

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें