CM योगी पहुंचे अयोध्या, रामलला के श्रीचरणों में लगाई हाजिरी, हनुमानगढ़ी में भी किए दर्शन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे. उन्होंने हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया और इसके बाद श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अयोध्या के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. अयोध्या आगमन पर महापौर, जनप्रतिनिधियों सहित भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. मुख्यमंत्री सुबह सबसे पहले महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे. जहाँ से वह सीधे हनुमानगढ़ी गए और संकटमोचन हनुमान के दरबार में विधिवत हाजिरी लगाई. दर्शन-पूजन के उपरांत मुख्यमंत्री ने उपस्थित आमजन का अभिवादन स्वीकार किया.
रामलला के दरबार में CM योगी
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे. उन्होंने श्रीरामलला के श्रीचरणों में शीश झुकाकर श्रद्धा व्यक्त की और विधिवत पूजा अर्चना की. मंदिर परिसर में आध्यात्मिक वातावरण के बीच मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सुख समृद्धि और जनकल्याण की कामना की. मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर अयोध्या में विशेष उत्साह देखने को मिला. श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अयोध्या के समग्र विकास और धार्मिक पर्यटन को नई पहचान मिलने की बात कही.
CM योगी ने दी राम विलास दास वेदांती श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें
अयोध्या दौरे के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने डॉ. राम विलास दास वेदांती को अंतिम प्रणाम कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा के सुमन अर्पित किए. इससे पहले मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से सीधे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने रामलला के दर्शन किए. इसके उपरांत वे हनुमानगढ़ी गए और हनुमंत लला की विधिवत आराधना की. रामनगरी स्थित हिंदू धाम आश्रम में अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में संत, महंत और उनके अनुयायी उपस्थित रहे. इस दौरान कई जनप्रतिनिधि और भारतीय जनता पार्टी के नेता भी मौजूद रहे. डॉ. वेदांती के अंतिम दर्शन के लिए आश्रम परिसर में दिनभर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें