चीन ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, अमेरिका द्वारा 'TRF' को आतंकी संगठन घोषित करने के फैसले पर जताया अपना समर्थन
शुक्रवार को चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने TRF को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित करने पर अपने बयान में कहा कि 'चीन सभी प्रकार के आतंकवाद का दृढ़ता से विरोध करता है और 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है.'
Follow Us:
अमेरिका ने पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाले संगठन TRF यानी लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को विदेशी आतंकी संगठन घोषित कर दिया है. इसको लेकर भारत ने अमेरिका द्वारा उठाए गए इस कदम की तारीफ की है. ऐसे में अब इस मामले पर पाकिस्तान के सबसे जिगरी दोस्त चीन की भी प्रतिक्रिया सामने आई है, जहां शुक्रवार को चीन ने क्षेत्रीय देशों से सुरक्षा की रक्षा के लिए आतंकवाद विरोधी सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया है. बता दें कि चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पर अपना बयान दिया है.
TRF को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित करने पर चीन ने क्या कहा?
बता दें कि शुक्रवार को चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने TRF को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित करने पर अपने बयान में कहा कि 'चीन सभी प्रकार के आतंकवाद का दृढ़ता से विरोध करता है और 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है. चीन क्षेत्रीय देशों से आतंकवाद-रोधी सहयोग बढ़ाने और क्षेत्रीय सुरक्षा एवं स्थिरता को संयुक्त रूप से बनाए रखने का आह्वान करता है.'
चीन का यह बयान पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका
चीन ने जिस तरीके से आतंक के खिलाफ खड़े होने और सुरक्षा स्थिरता को बनाए रखने का आह्वान किया है. उससे पाकिस्तान को बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है, वहीं UNSC की बैठक में TRF और लश्कर जैसे शब्दों को चीन की आपत्ति के बाद हटा दिया गया था. इसके अलावा पाकिस्तान के मन में यह भी चल रहा था कि उसका दोस्त चीन TRF के सवाल पर पल्ला झाड़ लेगा या इसे आतंकी संगठन मानने से इनकार कर देगा, लेकिन चीन ने साफ कर दिया है कि वह आतंक के खिलाफ है. वहीं चीन द्वारा बार-बार पहलगाम हमले की निंदा करना भी पाकिस्तान को रास नहीं आया होगा.
अमेरिका ने TRF को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित किया
बता दें कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इससे पहले अपने एक बयान में कहा है कि विदेश विभाग की तरफ से TRF को एक विदेशी आतंकवादी संगठन और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (STGT) घोषित कर रहा है. TRF के खिलाफ अमेरिका द्वारा लगाए गए इस प्रतिबंध की गूंज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, खासकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 समिति, जो आतंकवादियों और उनके संगठनों को प्रतिबंधित करने वाली एक महत्वपूर्ण आतंकवाद-रोधी व्यवस्था है, उसमें भी उठाई गई थी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement