सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से की मुलाकात
नितिन नबीन की नियुक्ति को भाजपा में पीढ़ीगत बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। बिहार के मंत्री रह चुके नितिन नबीन को पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर युवा नेतृत्व को बढ़ावा दिया है।
Follow Us:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से नई दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने नितिन नबीन को नए दायित्वों के लिए बधाई दी.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नितिन नबीन से की मुलाकात
नितिन नबीन से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा करते हुए सीएम धामी ने लिखा, "नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से भेंट कर उन्हें नए दायित्व के लिए बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संगठन को सशक्त करने की दिशा में आपके अनुभव, ऊर्जा और संगठनात्मक दक्षता से पार्टी को नई मजबूती मिलेगी। आपके सफल कार्यकाल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं.”
भाजपा में पीढ़ीगत बदलाव का संकेत
नितिन नबीन की नियुक्ति को भाजपा में पीढ़ीगत बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। बिहार के मंत्री रह चुके नितिन नबीन को पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर युवा नेतृत्व को बढ़ावा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में यह नियुक्ति संगठन को और मजबूत बनाने की रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है। नितिन नबीन के अनुभव को पार्टी के विस्तार और चुनावी तैयारियों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
महाराष्ट्र चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन पर सीएम धामी की प्रतिक्रिया
धामी ने एक अन्य पोस्ट में महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन की तारीफ की। उन्होंने लिखा, "महाराष्ट्र के नगर पंचायत व नगर परिषद चुनावों में महायुति को प्राप्त प्रचंड जनसमर्थन पर महाराष्ट्र भाजपा एवं एनडीए परिवार के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं व सम्मानित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई. यह शानदार सफलता आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त मार्गदर्शन में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सुशासन व जनसेवा पर आधारित नेतृत्व पर जनता के गहरे विश्वास को दर्शाती है.महायुति के पक्ष में मतदान कर इस ऐतिहासिक विजय को संभव बनाने वाले सभी सम्मानित मतदाताओं को कोटिशः धन्यवाद एवं अभिनंदन.”
नई दिल्ली में @BJP4India के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री @NitinNabin जी से भेंट कर उन्हें नए दायित्व के लिए बधाई दी।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 21, 2025
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में संगठन को सशक्त करने की दिशा में आपके अनुभव, ऊर्जा और संगठनात्मक दक्षता से पार्टी को नई मजबूती मिलेगी।… pic.twitter.com/w1eYk31SNp
नितिन नबीन ने भी दी बधाई
नितिन नबीन ने महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन की तारीफ की और महाराष्ट्र में एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के सफल नेतृत्व की सराहना की. उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "महाराष्ट्र नगर परिषद एवं नगर पंचायत चुनावों में महायुति को मिला व्यापक जनसमर्थन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के प्रति जनता के विश्वास और आशीर्वाद को दर्शाता है.”
यह भी पढ़ें
उन्होंने लिखा, "इस ऐतिहासिक विजय पर प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण सहित भाजपा एवं एनडीए के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं को मैं हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं.”
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें