ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2025 की विजेता भारतीय महिला टीम से मिले सीएम फडणवीस, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
सीएम देवेंद्र फडवणीस ने कहा, "महाराष्ट्र सरकार इन खिलाड़ियों की समस्याओं को दूर करेगी. हम खेलने के लिए मैदान देने की पहल करेंगे. मैं मानता हूं कि हमारी इन बच्चियों के सामने काफी समस्याएं हैं, चाहे वह प्रैक्टिस को लेकर दिक्कत हो या फिर पारिवारिक दिक्कत.
Follow Us:
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडवणीस ने शुक्रवार को ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने वाली भारतीय महिला टीम से मुलाकात की. उन्होंने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार खिलाड़ियों की हरसंभव मदद करेगी.
ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम से मिले सीएम फडवणीस
सीएम फडवणीस ने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि भारत का नाम रोशन करने वाली टीम हमारे बीच उपस्थित है. मैं टीम को विश्व कप खिताब जीतने की बधाई देता हूं. विश्व कप में यह टीम अपराजित रही है. पूरे टूर्नामेंट में भारत ने एक भी मैच नहीं गंवाया. फाइनल मैच महज 12 ओवरों में अपने नाम किया, जिसने ब्लाइंड क्रिकेट में भारत के दबदबे को दिखाया है."
उन्होंने कहा, "इस मेहनत के पीछे प्रत्येक खिलाड़ी की अपनी कहानी है. परिस्थितियों का सामना करते हुए खिलाड़ियों ने खेल जारी रखा और आज ये खिलाड़ी इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं. इतिहास में पहला ब्लाइंड महिला वर्ल्ड कप जीतने वाले देश में भारत का नाम है."
"महाराष्ट्र सरकार करेगी इन खिलाड़ियों की समस्याओं को दूर"
सीएम ने कहा, "महाराष्ट्र सरकार इन खिलाड़ियों की समस्याओं को दूर करेगी. हम खेलने के लिए मैदान देने की पहल करेंगे. मैं मानता हूं कि हमारी इन बच्चियों के सामने काफी समस्याएं हैं, चाहे वह प्रैक्टिस को लेकर दिक्कत हो या फिर पारिवारिक दिक्कत. कई बार परिवार अपने बच्चों को खेलने के लिए सपोर्ट नहीं करता. इसके चलते खिलाड़ी खेलना छोड़ देते हैं, लेकिन अब यह कल्चर धीरे-धीरे बदल रहा है. निश्चित रूप से हम सभी साथ मिलकर इसे बदलने की कोशिश करेंगे."
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद क्या बोली कप्तान दीपिका गांवकर
🔸CM Devendra Fadnavis interacted with the victorious Indian team of the ‘Women’s T20 Cricket World Cup for the Blind 2025’.
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) December 19, 2025
🔸मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांचा 'Women’s T20 Cricket World Cup for the Blind 2025'च्या विजेत्या भारतीय संघासोबत संवाद
🔸मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस… pic.twitter.com/WwJw9BC5KD
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद भारतीय टीम की कप्तान दीपिका गांवकर ने पत्रकारों से कहा, "सीएम ने इतने व्यस्त शेड्यूल के बीच हमें वक्त दिया. इसके लिए धन्यवाद. इस बीच नौकरी को लेकर भी चर्चा हुई. अगर आगे भी हमें इस तरह का समर्थन मिले, तो हम देश का नाम और भी रोशन कर सकते हैं. विश्व कप खिताब जीतना हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है. हम उस पल काफी भावुक थे. मैंने काफी मुश्किल परिस्थिति से निकलकर देश को विश्व कप जीतने में योगदान दिया है. इस समय मैं टीम की कप्तान हूं. मेरे माता-पिता आज मुझ पर गर्व महसूस करते हैं."
यह भी पढ़ें
उप कप्तान गंगा कदम ने कहा, "विश्व कप खिताब जीतकर हमें काफी खुशी मिली. हमें पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने का मौका मिला. मैं महाराष्ट्र के हिंगोली जिले से हूं. मैंने 8वीं क्लास तक पढ़ाई की है. मैंने खेतों में काम किया है. आज क्रिकेट की वजह से लोग मुझे जानते हैं. मैं क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया और समर्थनम ट्रस्ट फॉर द डिसेबल्ड को धन्यवाद को देना चाहती हूं, जिसकी वजह से इस मुकाम तक पहुंच सकी. मैंने सीएम से सरकारी नौकरी को लेकर बात की. उन्होंने इसे लेकर आश्वासन दिया है."
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें