CBSE Board Exam 2026: 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी, इस दिन से शुरू हो रही परीक्षा, यहां देखें पूरी लिस्ट
बुधवार 24 सितंबर देर शाम केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. दोनों ही परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी. इनमें 10वीं की परीक्षा 9 मार्च को और 12वीं की परीक्षा 9 अप्रैल 2026 को समाप्त होगी.
Follow Us:
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. 10वीं और 12वीं की छात्र-छात्राएं डेटशीट cbse.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा 17 फरवरी 2026 से शुरू होगी. ऐसे में बोर्ड की तरफ से 5 महीने पहले ही डेटशीट जारी करने के बाद छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए एक लंबा समय मिल गया है. तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार दोनों ही बोर्ड की परीक्षाएं कब से कब तक चलेंगी और किस विषय की परीक्षा किस डेट में होगी.
CBSE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी की
बुधवार 24 सितंबर देर शाम केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. दोनों ही परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी. इनमें 10वीं की परीक्षा 9 मार्च और 12वीं की परीक्षा 9 अप्रैल 2026 को समाप्त होगी. दोनों ही परीक्षाओं की टाइमिंग सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 तक रहेगी.
सेकंड बोर्ड परीक्षा की भी डेटशीट जारी
बोर्ड ने 10वीं की मेंस परीक्षा की डेटशीट के साथ-साथ सेकंड बोर्ड परीक्षा की भी डेटशीट जारी की है. इस परीक्षा का आयोजन 15 मई से लेकर 1 जून 2026 तक किया जाएगा.
10वीं की पहली परीक्षा
बता दें कि 10वीं की पहली परीक्षा मैथेमेटिक्स स्टैंडर्ड/मैथेमेटिक्स बेसिक विषय की होगी. 9 मार्च को अंतिम परीक्षा तेलुगु, अरबी, फारसी, नेपाली, रूसी, कार्नेटिक म्यूजिक, हिन्दुस्तानी म्यूजिक आदि विषयों की होगी.
12वीं की पहली परीक्षा
12वीं की पहली परीक्षा बायोटेक्नोलॉजी/एंटरप्रेन्योरशिप /शॉर्टहैंड (इंग्लिश) / शॉर्टहैंड (हिंदी) विषय पर होगी. वहीं अंतिम परीक्षा 9 अप्रैल 2026 को संस्कृत कोर /मल्टी मीडिया/डेटा साइंस विषय की होगी.
बोर्ड ने छात्रों को तैयारी के लिए दिया बड़ा मौका
बोर्ड ने कई महीनों पहले 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेटशीट जारी कर छात्र-छात्राओं को तैयारी के लिए एक लंबा समय दिया है. इससे छात्र सब्जेक्ट के हिसाब से अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.
कहां से और कैसे चेक करें डेटशीट
10वीं और 12वीं दोनों ही बोर्डों के छात्रों को सब्जेक्ट के हिसाब से डेटशीट की जानकारी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेगी. आगे जानिए पूरा स्टेप
1. सबसे पहले आपको CBSE बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा. उसके बाद आपको Latest @ CBSE सेक्शन पर क्लिक करना होगा.
2. Latest @ CBSE सेक्शन में जाने के बाद आपको डेटशीट लिंक पर क्लिक करना होगा.
3. उसके बाद आपको कक्षा 10वीं या 12वीं के Time Table वाले लिंक पर क्लिक करना होगा.
4. अब यहां आपकी स्क्रीन पर 10वीं और 12वीं की डेटशीट ओपन हो जाएगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
5. उसके बाद सब्जेक्ट के अनुसार अपनी तैयारी करने के लिए डेटशीट का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.
परीक्षा के 10 दिन बाद शुरू होगा मूल्यांकन
यह भी पढ़ें
बोर्ड के दिशानिर्देशों के अनुसार, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रत्येक विषय की परीक्षा के लगभग 10 दिन बाद शुरू होगा. 12 दिनों के भीतर मूल्यांकन के पूरा होने की उम्मीद है. उदाहरण के लिए यदि कक्षा 12वीं की भौतिकी की परीक्षा 20 फरवरी 2026 को होती है, तो मूल्यांकन 3 मार्च से शुरू होकर 15 मार्च तक चलेगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें