Advertisement

बेंगलुरु-हैदराबाद हाईवे पर बस हादसा, बाइक से टक्कर के बाद लगी आग, 12 की मौत

आंध्र प्रदेश के करनूल जिले में एक दुखद हादसा हुआ है. शुक्रवार की तड़के लगभग 3 बजे, कावेरी ट्रैवल्स की वोल्वो बस हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी, जब यह एक दोपहिया वाहन से टकरा गई. इस टक्कर के बाद बस में आग लग गई. हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है.

24 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
10:55 PM )
बेंगलुरु-हैदराबाद हाईवे पर बस हादसा, बाइक से टक्कर के बाद लगी आग, 12 की मौत
Source: Social Media

Karnool Bus Accident: आंध्र प्रदेश के करनूल जिले में एक दुखद हादसा हुआ है. शुक्रवार की तड़के लगभग 3 बजे, कावेरी ट्रैवल्स की वोल्वो बस हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी, जब यह एक दोपहिया वाहन से टकरा गई. इस टक्कर के बाद बस में आग लग गई. हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है.

हादसे का तरीका और बस में आग

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, बस के नीचे फंसे वाहन से चिंगारी निकलने की वजह से आग लगी. चूंकि यह एक एयर कंडीशन वाली वोल्वो बस थी, यात्रियों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकलना पड़ा. जिन लोगों ने शीशे तोड़े और बाहर निकले, वे सुरक्षित हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे में करीब 25 लोगों के जलने की खबर आई थी, लेकिन अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.

मुख्यमंत्री और अधिकारियों की प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया. दुबई दौरे पर रहने के बावजूद उन्होंने मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों से घटना की जानकारी ली. उन्होंने उच्च-स्तरीय एजेंसियों को घटनास्थल पर जाकर बचाव कार्य में शामिल होने और घायलों व परिवारों को मदद देने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने मृतकों की संख्या बढ़ने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने का सुझाव भी दिया.

वाईएस जगन ने जताया दुख

पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआरसीपी अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही बस में आग लगने की घटना बेहद दुखद है और इससे उन्हें अंदर तक झकझोर दिया है. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं भी व्यक्त की.

राष्ट्रपति मुर्मू ने करनूल बस हादसे पर जताया शोक

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आंध्र प्रदेश के करनूल में हुई बस हादसे की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने इस हादसे को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि इसमें हुई जान-माल की हानि बहुत ही दुखद है. राष्ट्रपति ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें