गुजरात में 'बांग्लादेशियों के अड्डे' पर फिर गरजा बुलडोजर, 8000 अवैध निर्माण होंगे ध्वस्त, चंडोला तालाब में कार्रवाई जारी
अहमदाबाद नगर निगम ने पहले चरण की बुलडोजर कार्रवाई के बाद अब दूसरे चरण की तैयारी शुरू कर दी है. जिसके बाद 3 दिनों के लिए 3 हजार पुलिसकर्मियों की 50 टीमों द्वारा डिमोलिशन का काम चलेगा. जिन जगहों को चिन्हित किया गया है, उन घरों को खाली करने का नोटिस दिया गया था. कुल 8 हजार अवैध निर्माण पाए गए हैं.
Follow Us:
गुजरात के अहमदाबाद शहर के चंडोला तालाब पर हुए अवैध निर्माण पर फिर से बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है. यह कार्रवाई करीब 3 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में 3 दिन तक चलेगी. इनमें करीब 8 हजार से ज्यादा अवैध निर्माण ध्वस्त किए जाएंगे. जिसके बाद 2.5 लाख स्क्वायर मीटर जगह खाली होगी. पहले फेज में 4 हजार अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए थे. इस दौरान 1.5 लाख स्क्वायर जगह खाली हुई थी. बता दें कि यह जगह बांग्लादेशियों का अड्डा बनता जा रहा है.
अहमदाबाद में 8 हजार अवैध निर्माण होंगे ध्वस्त
अहमदाबाद नगर निगम ने पहले चरण की बुलडोजर कार्रवाई के बाद अब दूसरे चरण की तैयारी शुरू कर दी है. जिसके बाद 3 दिनों के लिए 3 हजार पुलिसकर्मियों की 50 टीमों द्वारा डिमोलिशन का काम चलेगा. जिन जगहों को चिन्हित किया गया है, उन घरों को खाली करने का नोटिस दिया गया था. कुल 8 हजार अवैध निर्माण पाए गए हैं. वहीं साल 2010 से पहले रह रहें लोगों को वैकल्पिक आवास मिलेगा. नियमों के हिसाब से सभी को फॉर्म दे दिया गया है. ऐसे में जो भी इसके पात्र होंगे, उन्हें यहां से हटाने से पहले एक नया आवास प्रदान किया जाएगा. नगर निगम के कर्मचारी इसके काम में जुट गए है. सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इससे पहले भी एक फेज में यहां बुलडोजर कार्रवाई हो चुकी है.
बांग्लादेशियों का अड्डा बनता जा रहा है चंडोला तालाब
अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जीएस मालिक ने बताया कि 'यह अवैध निर्माण बांग्लादेशियों के ठिकानों का अड्डा बन चुका है. यहां पिछले महीने 250 से ज्यादा अवैध बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए थे. इनमें 207 चंडोला तालाब के अवैध निर्माण में रह रहे थे. यह सभी कई गैरकानूनी गतिविधियों से जुड़े थे. इससे पहले भी साल 2009 में इसी जगह पर 95 अवैध बांग्लादेशी पकड़े गए थे, उस दौरान भी यहां डिमोलिशन किया गया था. दूसरे चरण की कार्रवाई के दौरान 1 जेसीपी, 1 एडीसीपी, 6 डीसीपी, एसीपी और पीआई सहित कुल 3 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे. कुल 25 एएसआरपी की कंपनियां तैनात होंगी.
स्थानीय लोग गुजरात हाई कोर्ट पहुंचे थे
बता दें कि पहले चरण की कर्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने गुजरात हाई कोर्ट का सहारा लिया था. उन सभी लोगों ने डिमोलिशन की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने तालाब पर बने सभी निर्माणों को अवैध बताते हुए डिमोलिशन पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद प्रशासन ने 4 हजार अवैध निर्माण ध्वस्त किए थे. ऐसे में अब दूसरे चरण में 8 हजार जगहों पर बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी चल रही है. इनमें तालाब का अधिकतर हिस्सा खाली करवाने की तैयारी है. वहीं सभी लोगों को प्रशासन की तरफ से चेतावनी भी जारी की गई है कि दोबारा से इन जगहों पर अवैध निर्माण ने होने पाए.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement