Advertisement

गंगा में छलांग लगाकर Reels बना रहे थे लड़के, Police ने सिखाया सबक

cm dhami, dhami news, viral video, viral news, haridwar police, haridwar news

13 Jul, 2024
( Updated: 04 Dec, 2025
05:17 PM )
गंगा में छलांग लगाकर Reels बना रहे थे लड़के, Police ने सिखाया सबक
Pushkar Singh Dhami : जिन लोगों को लगता है कि देवभूमि उत्तराखंड में आराम से हुडदंग मचा लेंगे, श्रद्धालुओं को परेशान करेंगे या फिर किसी भी तरह का उत्पात मचाएंगे और उन्हें कोई कुछ नहीं कहेगा तो वो पूरी तरह से गलत हैं। क्योंकि ये Pushkar Singh Dhami का उत्तराखंड है। और यहां पर ख़ुशहाली के सिवाय कुछ भी सीएम धामी को बर्दाश्त नहीं है। तभी तो कोई भी कुछ भी अनर्गल करता है तो धामी की पुलिस सीधा एक्शन मोड़ में आ जाती है, एक्शन भी ऐसा जो मिसाल बनता है पूरे उत्तराखंड के लिए।



हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दो लड़कों पर Reels का बुख़ार ऐसा चढ़ा का वो गंगा में छलांग लगाते दिखाई दिए, ये दोनों लड़के रील्स के चक्कर में श्रद्धालुओं को परेशान करते हुए दिखे। इन दोनों लड़कों को लगा कि हुड़दंग मचाएंगे और कोई कुछ नहीं कहेगा। लेकिन धामी सरकार की पुलिस इतनी एक्टिव है कि कुछ ही घटों बाद इन लड़कों को धर दबोचा गया। इन्हें इनकी जान की परवाह करना सिखाया भी गया बताया भी गया, साथ ही उत्पात मचाने के लिए इन्हें ऐसी सज़ा दी गई कि ये लड़के हाथ जोड़कर माफ़ी मांगते हुए नज़र आए। 



इस पूरे प्रकरण और इसमें लिए गए एक्शन को हरिद्वार पुलिस ने अपने ऑफिशियल X पेज पर भी शेयर किया और लिखा- "फॉलोअर बढाने के लिए उफनती गंगा नदी में कूदने का चल रहा था धंधा, पकड़ में आया बंदा, अब मांग रहा माफी। दो और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर को हरिद्वार पुलिस ने सिखाया सबक। फॉलोअर/लाइक/शेयर बढ़ाने के चक्कर में जान से खिलवाड़। हुआ चालान, इंस्टाग्राम अकाउंट भी ब्लॉक"। 


सिर्फ़ ये दो लड़के ही नहीं, ना जाने कितने ऐसे मामले सामने आते हैं जिनमें रील्स के चक्कर में आज का युवा पता नहीं क्या से क्या कर जाता है। धामी की पुलिस ने तो सबक़ सिखा दिया।

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें