दिल्ली-UP समेत पूरे उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली ठंड... मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, कुछ जगहों पर बारिश की संभावना
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर जारी है. मौसम विभाग ने 19 से 21 दिसंबर तक कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है. पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
Follow Us:
देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है. सुबह और रात के समय हाड़ कंपा देने वाली सर्दी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. वहीं घने कोहरे ने हालात और ज्यादा गंभीर बना दिए हैं. मौसम विभाग ने 19 से 21 दिसंबर के बीच उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों में भीषण ठंड और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक, इस दौरान कई इलाकों में विजिब्लिटी बेहद कम रहने वाली है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है.
कोहरे से बढ़ी परेशानी
मौसम विभाग का कहना है कि हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में घने कोहरे की वजह से विजिब्लिटी बहुत कम रहेगी. सुबह और देर शाम के समय हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं. इसका सीधा असर आम जनजीवन पर पड़ रहा है. दफ्तर जाने वाले लोगों से लेकर स्कूल जाने वाले बच्चों तक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई जगहों पर ट्रेनें और उड़ानें भी देरी से चल रही हैं.
पहाड़ों में बर्फबारी का अलर्ट
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते पहाड़ी राज्यों में मौसम बदलने वाला है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, जम्मू.कश्मीर, गिलगित और बाल्टिस्तान में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी साफ दिखेगा. पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाएं मैदानी क्षेत्रों में ठंड को और तेज कर देंगी. गुरुवार को मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान इंदौर में 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा कई शहरों में तापमान सामान्य से नीचे चला गया है, जिससे ठंड का असर और ज्यादा महसूस किया जा रहा है.
दिल्ली में कोहरा और स्मॉग का डबल अटैक
राजधानी दिल्ली में ठंड के साथ.साथ प्रदूषण ने भी हालात बिगाड़ दिए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, 19 से 21 दिसंबर तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं स्मॉग की वजह से हवा की गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है. गुरुवार को दिल्ली के 15 इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया. बाकी इलाकों में भी हवा बेहद खराब श्रेणी में रही. ठंड और प्रदूषण के इस डबल अटैक ने बुजुर्गों, बच्चों और सांस के मरीजों की परेशानी बढ़ा दी है.
उत्तर प्रदेश में भी ठंड की मार
भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड का अनुमान जताया है. 18 से 21 दिसंबर के बीच प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में ठंड का प्रकोप बना रहेगा. सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है, जिससे दृश्यता बेहद कम हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक डॉ ए के सिंह के अनुसार, निचले वायुमंडल में बनी प्रतिकूल परिस्थितियों, उत्तर.पश्चिमी ठंडी हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. खासकर तराई और मैदानी इलाकों में ठंड ज्यादा सताएगी. मौसम विभाग के मानकों के मुताबिक, जब मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम हो जाए और सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस तक कम रहे, तो उसे शीत दिवस कहा जाता है. वहीं, अगर अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा कम हो जाए, तो गंभीर शीत दिवस की स्थिति मानी जाती है.
हरियाणा और पंजाब में बारिश की संभावना
पंजाब और हरियाणा में भी तापमान लगातार गिर रहा है. मौसम विभाग ने 20 से 22 दिसंबर के बीच पंजाब के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही घना कोहरा छाए रहने के भी आसार हैं. मौसम वैज्ञानिक शिवेंद्र सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी. उन्होंने लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी है.
यात्रा करने वालों के लिए जरूरी सलाह
यह भी पढ़ें
मौसम विभाग ने खासकर राजमार्गों पर यात्रा करने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों से सतर्क रहने की अपील की है. विभाग ने कहा है कि वाहन चलाते समय हेडलाइट जलाकर रखें और फॉग लाइट या चारों इंडिकेटर का इस्तेमाल करें. इससे कम दृश्यता के कारण होने वाले हादसों से बचा जा सकता है. आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे का असर और तेज हो सकता है. ऐसे में सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें