Bomb Threat: दिल्ली में फिर बम की धमकी से हड़कंप, दो स्कूल और एक कॉलेज कराए गए खाली
दिल्ली में लगातार मिल रही बम की धमकियों ने स्कूलों, कॉलेजों और खासकर माता-पिता को चिंता में डाल दिया है. हालांकि अभी तक कोई धमकी सच नहीं निकली है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां हर बार मुस्तैदी से काम कर रही हैं. ऐसे हालात में ज़रूरी है कि हम सभी सतर्क रहें, अफवाहों से दूर रहें और जरूरत पड़ने पर प्रशासन का सहयोग करें
Follow Us:
Delhi School Blast Alert: दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, जिससे अभिभावकों और छात्रों के बीच दहशत का माहौल बन गया है. बीते कुछ महीनों से राजधानी में इस तरह की धमकियों का सिलसिला लगातार जारी है. हालांकि अधिकतर मामलों में ये धमकियां झूठी साबित हुई हैं, लेकिन फिर भी सुरक्षा एजेंसियां हर बार सख्ती से जांच करती हैं ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को रोका जा सके.
धमकी भरी कॉल और ईमेल से बढ़ी चिंता
ताजा मामला दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), द्वारका से जुड़ा है, जिसे सोमवार सुबह एक धमकी भरी कॉल आई. कॉल करने वाले ने स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी. जैसे ही यह सूचना मिली, स्कूल प्रशासन ने तुरंत परिसर खाली करवाया और सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इसके बाद पुलिस, बम स्क्वॉड और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे परिसर की तलाशी अभियान शुरू कर दी गई. दिल्ली अग्निशमन सेवा के मुताबिक, उन्हें सुबह 7:24 बजे कंट्रोल रूम में बम की सूचना मिली थी, जिसके बाद फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.
सिर्फ स्कूल नहीं, कॉलेज भी निशाने पर
धमकी सिर्फ स्कूलों तक सीमित नहीं रही है. दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़े कई नामी कॉलेजों को भी ऐसे ही ईमेल मिल चुके हैं.
इनमें शामिल हैं:
आईपी कॉलेज फॉर विमेन
हिंदू कॉलेज
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC)
हालांकि जांच के बाद सभी धमकियां फर्जी (झूठी) पाई गई हैं, लेकिन फिर भी इन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता.
बीते महीने भी आया था डराने वाला दौर
जुलाई 2025 में भी दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को इसी तरह की ईमेल के जरिए धमकियां मिली थीं. 18 जुलाई को दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर बताया था कि तीन दिनों के अंदर करीब 10 स्कूलों और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इनमें शामिल हैं:
सेंट थॉमस स्कूल, द्वारका
वसंत वैली स्कूल, वसंत कुंज
मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, हौज खास
रिचमंड ग्लोबल स्कूल, पश्चिम विहार
सरदार पटेल विद्यालय, लोदी एस्टेट
हर मामले में प्रशासन ने सतर्कता बरती और सभी छात्रों को समय पर बाहर निकालकर तलाशी अभियान चलाया गया. सौभाग्य से, अब तक सभी धमकियां फर्जी साबित हुई हैं.
पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क
दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने कहा है कि इस तरह की धमकियों को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जाएगा. भले ही अब तक ये मामले हॉक्स (झूठी धमकियां) निकले हों, लेकिन हर बार जांच पूरी की जाएगी. पुलिस आईपी एड्रेस ट्रैकिंग, फोन कॉल की लोकेशन ट्रेसिंग और साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से इन धमकियों की तह तक जाने की कोशिश कर रही है.
अभिभावकों से अपील- अफवाहों से बचें, अलर्ट रहें
यह भी पढ़ें
अभिभावकों से भी पुलिस ने अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें, लेकिन सतर्क रहें. स्कूल प्रशासन हर बार बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देता है और किसी भी संदेह की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जाती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें