BMC Chunav 2026: महाराष्ट्र के इन इलाकों में 15 जनवरी को रहेगा अवकाश, बैंक और केंद्र सरकार के दफ्तर भी बंद
Maharashtra: 15 जनवरी को राज्य की 29 महानगरपालिकाओं में जिन क्षेत्रों में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है, वहां सार्वजनिक अवकाश रहेगा. आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि यह छुट्टी इसलिए दी जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग बिना किसी बाधा के अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें.
Follow Us:
BMC Election 2026: महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को यह घोषणा की है कि 15 जनवरी (बृहस्पतिवार) को राज्य की 29 महानगरपालिकाओं में जिन क्षेत्रों में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है, वहां सार्वजनिक अवकाश रहेगा. आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि यह छुट्टी इसलिए दी जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग बिना किसी बाधा के अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें.
किन-किन दफ्तरों में रहेगा अवकाश
निर्वाचन आयोग के अनुसार, जिन नगर निकाय क्षेत्रों में चुनाव हो रहे हैं, वहां आने वाले सरकारी और अर्ध-सरकारी कार्यालय, नगर निगम, बोर्ड, सार्वजनिक उपक्रम, बैंक और केंद्र सरकार के कार्यालय भी बंद रहेंगे. इसका मकसद यह है कि कर्मचारियों और आम नागरिकों को मतदान के लिए पर्याप्त समय मिल सके और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी भागीदारी बढ़े.
प्रशासनिक तैयारियां पूरी, जनता से मतदान की अपील
राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी जरूरी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की व्यवस्था से लेकर मतदान केंद्रों तक सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. आयोग ने जनता से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाएं.
कर्मचारियों की तैनाती और प्रशिक्षण पर सख्ती
एक अलग आदेश में राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने निर्देश दिए हैं कि मतदान और मतगणना के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मचारी तैनात किए जाएं. उन्होंने यह भी कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर जरूरी प्रशिक्षण पूरा करना अनिवार्य है. वाघमारे ने साफ किया कि जो अधिकारी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
समीक्षा बैठकों में दिए गए निर्देश
ये निर्देश 6 और 7 जनवरी को आयोजित चुनाव समीक्षा बैठकों के दौरान दिए गए. इन बैठकों में निर्वाचन आयोग के सचिव सुरेश काकाणी, पुलिस महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा, सभी 29 महानगरपालिकाओं के आयुक्त, पुलिस आयुक्त और जिला पुलिस अधीक्षक मौजूद थे। बैठक में चुनाव को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से कराने पर विशेष जोर दिया गया.
इन 29 शहरों में होगा मतदान
राज्य की जिन 29 महानगरपालिकाओं में मतदान होना है, उनमें शामिल हैं – मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, उल्हासनगर, कल्याण-डोंबिवली, भिवंडी-निजामपुर, मीरा-भायंदर, वसई-विरार, पनवेल, नासिक, मालेगाव, अहिल्यानगर, जलगाव, धुले, पुणे, पिंपरी-चिंचवड, सोलापुर, कोल्हापुर, इचलकरंजी, सांगली-मिराज-कुपवाड, छत्रपति संभाजीनगर, नांदेड़-वाघाला, परभणी, जालना, लातूर, अमरावती, अकोला, नागपुर और चंद्रपुर.
मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं
यह भी पढ़ें
अनिवार्य निर्वाचन आयोग ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे मतदान और मतगणना की प्रक्रिया को पूरी तरह सुचारू बनाएं. मतदान केंद्रों पर तैनात कर्मचारियों को सभी व्यवस्थाओं की पूरी जानकारी दी जाए. इसके साथ ही आयोग ने यह भी कहा है कि मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए मतदान केंद्रों पर बिजली की निर्बाध आपूर्ति, पीने का पानी और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें