‘राहुल गांधी संवेदनशील नहीं’, बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन का बड़ा बयान, ममता बनर्जी-उद्धव ठाकरे पर भी साधा निशाना
राहुल गांधी के इंदौर दौरे का जिक्र करते हुए शहनवाज हुसैन ने उन्हें असंवेदनशील नेता बता दिया है. इसके अलावा ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा है.
Follow Us:
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी पर इंदौर की घटना को लेकर राजनीति करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सिर्फ राजनीति करने का मौका चाहिए, लेकिन वह संवेदनशील नहीं हैं. इंदौर की घटना पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार पूरी तरह जागरुक है. सरकार ने इंदौर में घटना के बाद कई जरूरी कदम उठाए हैं. जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
‘राहुल सिर्फ राजनीति करना चाहते हैं’
शहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी को लेकर आगे कहा, "कहीं भी दुर्घटना होती है, तो वहां जाना चाहिए. यह अच्छे कदम होते हैं, लेकिन वे (राहुल गांधी) सिर्फ राजनीति करना चाहते हैं. इसीलिए वे इंदौर के दौरे पर गए हैं.”
ममता बनर्जी पर भी शहनवाज हुसैन ने की टिप्पणी
पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी की तरफ से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मानहानि मामले में शाहनवाज हुसैन ने कहा, "सुवेंदु अधिकारी और भाजपा के खिलाफ ममता बनर्जी जिस तरह की बातें करती हैं, उसी कारण मानहानि का मुकदमा किया गया है.”
‘ममता बनर्जी लोगों के अधिकारों को छीन रही हैं’
भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी की सरकार में पश्चिम बंगाल में कोई कानून व्यवस्था नहीं है. सरकार लोगों के अधिकारों को प्रोटेक्ट करने के लिए होती है, लेकिन ममता बनर्जी लोगों के अधिकारों को छीनने के लिए मुख्यमंत्री बनीं. आज बंगाल की सरकार, वहां की पुलिस और अपराधियों का गठजोड़ है. ममता बनर्जी आगामी चुनाव में हार के डर के कारण ऐसा काम कर रही हैं.”
उद्धव ठाकरे पर भी साधा निशाना
यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र निकाय चुनावों के नतीजों के बाद उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुंबई और महाराष्ट्र की जीत ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि शिवसेना-यूबीटी का कोई भविष्य नहीं बचा है. वह भाजपा के साथ थे, तभी उनकी ताकत थी. बिना भाजपा के उनके पास कोई ताकत नहीं है. उन्होंने मनसे के साथ पूरा जोर लगाया, फिर भी जीत नहीं मिली है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें