Advertisement

नीतीश नहीं, सम्राट चौधरी बने गृह मंत्री… बिहार में विभागों का बंटवारा, जानें किस मंत्री के पास कौनसा पोर्टफोलियो?

ये पहली बार होगा जब नीतीश कुमार के पास गृह विभाग नहीं है. जबकि 20 साल से बतौर मुख्यमंत्री वही गृह मंत्रालय भी संभाल रहे थे.

Bihar: बिहार में शपथ ग्रहण के बाद अब विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है. बिहार के उप मुख्यमंत्री अब गृह मंत्रालय का जिम्मा भी संभालेंगे. ये पहली बार होगा जब नीतीश कुमार के पास गृह विभाग नहीं है. जबकि 20 साल से बतौर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही गृह मंत्रालय भी संभाल रहे थे. 

विभागों के बंटवारे से पहले CM नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी के बीच करीब आधे घंटे की बैठक हुई. इसके बाद मंत्रिमंडल के सभी विभागों और मंत्रियों की लिस्ट राज्यपाल को सौंप दी गई. 

देखें बिहार में किस मंत्री को कौनसा विभाग मिला? 

सम्राट चौधरी- गृह विभाग

मंगल पांडेय- स्वास्थ्य विभाग

श्रेयसी सिंह- खेल विभाग, सूचना 

संतोष सुमन- लघु जल संसाधन विभाग

विजय कुमार सिन्हा- भूमि एवं राजस्व विभाग, खान विभाग

विजय कुमार चौधरी- जल संसाधन, भवन विभाग 

विजेंद्र यादव- उर्जा मंत्री 

सुनील कुमार- शिक्षा मंत्री 

मदन सहनी- समाज कल्याण मंत्री 

रामकृपाल यादव- कृषि विभाग 

दिलीप जायसवाल- उद्योग विभाग 

नितिन नवीन- पत्र निर्माण और नगर विकास एवं आवास विभाग 

संजय टाइगर- श्रम संसाधन विभाग 

अरुण शंकर प्रसाद- पर्यटन विभाग, कला संस्कृति और युवा विभाग 

नारायण प्रसाद- आपदा प्रबंधन विभाग

रमा निषाद- पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग 

लखेंद्र पासवान- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग

संजय पासवान- गन्ना उद्योग विभाग 

प्रमोद चंद्रवंशी- सहकारिता एवं पर्यावरण वन जलवायु परिवर्तन विभाग 

दीपक प्रकाश- पंचायती राज विभाग

संजय सिंह- लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग 

जमा खान- अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री 

सुरेंद्र मेहता- पशु एवं मतस्य विभाग

लेशी सिंह- खाद्य उपभोक्ता मंत्री 

श्रवण कुमार- ग्रामीण विकास, परिवहन मंत्री 

विभागों के बंटवारे के बाद अब नीतीश कैबिनेट की बैठक होगी. जिसमें सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद होंगे. CM नीतीश कुमार ने राज्य की कानून व्यवस्था और आतंरिक सुरक्षा की कमान अपने हाथ में ली है. नीतीश कुमार के साथ उनकी नई कैबिनेट के 26 मंत्रियों ने भी शपथ ली थी. इनमें BJP के 14 और JDU कोटे के 8 मंत्री शामिल हैं. 26 नए मंत्रियों में एक मुस्लिम हैं. 

 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →