Advertisement

चैत्र नवरात्रि शुरू होने से पहले वैष्णो देवी में दिव्यांग श्रद्धालुओं को मिलेगा खास तोहफा

वैष्णो देवी के अटका आरती में दिव्यांग श्रद्धालुओं को मिलेगा निशुल्क प्रवेश: अंशुल गर्ग

Author
28 Mar 2025
( Updated: 10 Dec 2025
07:00 AM )
चैत्र नवरात्रि शुरू होने से पहले वैष्णो देवी में दिव्यांग श्रद्धालुओं को मिलेगा खास तोहफा
30 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है और इसे लेकर वैष्णो देवी में भव्य तैयारियां की जा रही हैं, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। नवरात्रि को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने निर्णय लिया है कि अर्ध-कुंवारी गुफा और अटका आरती में दिव्यांग श्रद्धालुओं को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। 

शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया कि बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि हमारे विशेष रूप से दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए समर्पित स्लॉट आरक्षित किए जाएंगे ताकि वे भी दिव्य आशीर्वाद का अनुभव कर सकें। हम आने वाले दिनों में रोपवे में भी अपने विशेष रूप से दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क सुविधाएं प्रदान करके इस पहल का विस्तार करने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए स्मार्ट लॉकर शुरू किए गए हैं। यह पूरी तरह से डिजिटल होगा। इसमें कलर कोड भी होगा। जैसे ग्रीन कलर पर श्रद्धालु को स्मार्ट लॉकर की सुविधा मिल सकेगी। इसी प्रकार रेड कलर इस चीज को अंकित करेगा कि अभी स्मार्ट लॉकर उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा यहां पर एक बड़े लंगर सेवा की ओर से निःशुल्क प्रसाद और भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

श्राइन बोर्ड ने दावा किया कि 20,000 भक्तों की क्षमता वाले एक नए परिसर में पीने के पानी की सुविधा होगी। एक प्रतीक्षा क्षेत्र भी होगा। दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष प्रवेश द्वार भी होगा। नवरात्रि को लेकर बोर्ड की ओर से अच्छी व्यवस्था की गई है। हम सभी इस पावन पर्व के लिए उत्साहित रहते हैं।

गर्ग ने कहा, "हम यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार हैं। यहां आने वाले श्रद्धालुओं से अपील है कि यहां हमारे सुरक्षाकर्मियों के साथ सहयोग करें। यहां आने वाले श्रद्धालु अपना फीडबैक जरूर दें, जिससे हम यहां की व्यवस्था को और बेहतर कर सकें। नवरात्रि के दौरान हम अटका आरती के लिए कई गायकों को आमंत्रित करते हैं। मैं समझता हूं कि सभी का यही मकसद रहता है कि किस तरह से माहौल को और बेहतर बनाया जा सके।"

बता दें, माता वैष्णो देवी के मंदिर में पवित्र गुफा के सामने की जाने वाली आरती को ही अटका आरती कहते हैं। यह एक विशेष आरती दर्शन है जिसमें भक्तगण प्री बुकिंग करा कर शामिल हो सकते हैं।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें