‘कोई भी दोषी नहीं छूटेगा, जानकारी हो तो सरकार को दें’ अंकिता भंडारी केस पर बोले CM धामी, ऑडियो-वीडियो पर दिया जवाब
CM धामी ने कहा, ऑडियो प्रकरण की जांच के लिए भी SIT बनाई गई है. सत्यता आते ही सभी जांच के लिए तैयार हैं. हमारा ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि कभी भी कोई दोषी नहीं बचता.
Follow Us:
उत्तराखंड (Uttarakhand) के चर्चित अंकिता भंडारी केस (Ankita Bhandari Murder case) में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि इस केस में चाहे कोई भी हो, उसे बख्शेंगे नहीं. एक भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. मामले की जांच के लिए SIT गठित की गई है.
अंकिता भंडारी केस का राजनीतिकरण करने वालों पर CM धामी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, यह बहुत दुखद मामला है और कुछ लोग इस केस में राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ऑडियो में कई बातें सही नहीं लग रही हैं. तीनों आरोपियों को उम्रकैद की सजा हुई है और वायरल ऑडियो की SIT जांच कर रही है. CM धामी ने कहा, गलत काम करने वाला चाहे कोई भी हो, वो बचेगा नहीं.
लोगों से मांगी जानकारी
CM पुष्कर सिंह धामी इस मामले को लेकर लोगों से भी जानकारी मांगी. उन्होंने कहा, SIT ने सभी पहलू पर काम किया और लोगों ने कहा कि इसमें कुछ और जुड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिसको जहां पर जानकारी देनी है दे दे, चाहें तो SIT को जानकारी दें या कोर्ट में जाकर भी जानकारी दें सकते हैं. सभी तरह की जांच के लिए तैयार हैं किसी को जानकारी हों तो हमें बताएं. उन्होंने कहा, ऑडियो और वीडियो में अलग-अलग बातें हैं. जबकि यह बेहद संवेदनशील और ह्रदय विदारक प्रकरण है.
‘सरकार की तेजी ने आरोपी को सजा दिलाई’
CM पुष्कर सिंह धामी ने अभी तक उठाए गए सरकार के कदमों के बारे में बताया. उन्होंने कहा, मामले का पता चलते ही मैंने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कहा था. अंकिता की बॉडी रिकवर करने के बाद महिला अधिकारी के नेतृत्व में SIT गठित की गई थी. जो भी जानकारी थी, विज्ञापन भी निकाला था. हम हर पहलू पर जांच कर रहे थे, जिसके पास जो जानकारी थी वो मांगी गई थी. मजबूत पैरवी की थी और इसी का नतीजा था कि आरोपी को सजा मिली.
राज्य का मुख्य सेवक होने के नाते संबंधित प्रकरण में बहन अंकिता के माता-पिता से बात करूंगा और वे बेटी के न्याय के लिए जो भी चाहेंगे उसे कानून सम्मत आगे बढ़ाएँगे। pic.twitter.com/4Uf7N2tB1g
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 6, 2026
यह भी पढ़ें- ‘अशोक सर गलत जगह टच करते थे’ धर्मशाला रैगिंग मामले में छात्रा का वीडियो Viral, मौत से पहले बयां की दर्दनाक कहानी
CM धामी ने कहा, ऑडियो प्रकरण की जांच के लिए भी SIT बनाई गई है. सत्यता आते ही सभी जांच के लिए तैयार हैं. हमारा ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि कभी भी कोई दोषी नहीं बचता. ऑडियो में कई बात कही गई हैं और सारा सच आने पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने पूर्व BJP विधायक सुरेश राठौर पर भी निशाना साधा. CM धामी ने कहा, सुरेश राठौर का प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली में करना समझ नहीं आया. वो भागे-भागे फिर रहे हैं. उन्होंने कहा, भ्रामक दावों के जरिए प्रदेश का माहौल खराब किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वह अंकिता के माता-पिता से भी बात करेंगे.
अंकिता भंडारी केस की टाइमलाइन
18 सितंबर 2022 को अंकिता भंडारी ऋषिकेश के वनंतरा रिसॉर्ट से लापता हुई
19 सितंबर 2022 को अंकिता भंडारी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई
21 सितंबर 2022 हत्या के आरोप में 3 आरोपियों को अरेस्ट किया गया
तीन आरोपियों में पुलकित, सौरभ और अंकित का नाम था
23 सितंबर 2022 को तीनों आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेजा गया
24 सितंबर 2022 को अंकिता भंडारी का शव चीला नहर बैराज में मिला
24 सितंबर 2022 को मामले की जांच के लिए SIT गठित की गई
20 मई 2025 को कोटद्वार कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए आरोपी पुलकित, सौरभ और अंकित को उम्रकैद की सजा सुनाई
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें