खरगे की RSS पर बैन लगाने वाले बयान पर अमित शाह का करारा जवाब, बोले- जनता चुनाव में जवाब देगी
NDTV के कार्यक्रम में पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा RSS पर बैन लगाने वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा कि 'उन्होंने (खरगे) ने कोई वजह नहीं बताई. RSS एक ऐसी संस्था है, जिसने हम लोगों जैसे करोड़ों युवाओं को देश बनाने के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया है.'
Follow Us:
गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के उस बयान पर जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने RSS पर बैन लगाने की बात कही थी. बिहार विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों में शामिल गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस को इसका जवाब जनता इसी चुनाव में दे देगी. उन्होंने बताया कि RSS दुनिया का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन है. इसकी स्थापना को 100 साल हो गए हैं. बता दें कि अमित शाह बिहार में लगातार कई जनसभाएं और रैलियां कर रहे हैं.
RSS पर बैन लगाने के बयान पर अमित शाह का जवाब
NDTV के कार्यक्रम में पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा RSS पर बैन लगाने वाले बयान का जवाब देते हुए कहा कि 'उन्होंने (खरगे) ने कोई वजह नहीं बताई. RSS एक ऐसी संस्था है, जिसने हम लोगों जैसे करोड़ों युवाओं को देश बनाने के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया है. देशभक्ति के संस्कार दिए हैं और हमें यह भी देखना चाहिए कि RSS से निकले हुए 2 लोग इस देश के प्रधानमंत्री भी बने हैं. दोनों सबसे अच्छे प्रधानमंत्री रहे हैं.'
'खरगे जी की मंशा समझ रहा हूं'
अमित शाह ने आगे कहा कि 'RSS का योगदान देश के विकास समाज को सही दिशा दिखाने में बहुत बड़ा है. मैं खरगे जी की मंशा को समझ रहा हूं. RSS की स्थापना को 100 साल हो गए हैं और बहुत बड़ा योगदान संघ का इन 100 सालों में रहा है. यह दुनिया का सबसे बड़ा स्वयंसेवक संगठन है.'
'संघ के पास हजारों ऐसे लोग हैं'
गृह मंत्री ने आगे कहा कि 'संघ के पास हजारों ऐसे लोग हैं, जिनके पास ना तो अपना घर है और ना ही अपना बैंक अकाउंट और ना ही परिवार है. केवल और केवल भारत माता की सेवा करने के लक्ष्य के साथ निकले हैं और जो लोग भी इस पर बैन लगाने की बात करते हैं. उनको यह मालूम नहीं कि चुनाव चल रहा है और जनता इसी में मतदान के जरिए उन्हें जवाब देगी.'
खरगे ने RSS पर बैन लगाने को कहा
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने RSS पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर अपना बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि 'देश में कानून व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं के लिए यही संगठन जिम्मेदार है. यह उनका व्यक्तिगत विचार है.' इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के उस बयान से जुड़े सवाल का भी जवाब दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर खुलकर बोलूंगा कि RSS पर प्रतिबंध लगना चाहिए. सरदार पटेल भाई पटेल ने जो चीजें (RSS को लेकर) हमारे सामने रखी हैं. अगर उसकी मर्यादा प्रधानमंत्री और शाह रखते हैं, तो यह प्रतिबंध होना चाहिए.
यह भी पढ़ें
कांग्रेस अध्यक्ष ने उस दौरान यह भी दावा किया था कि 'आज देश में जो भी गड़बड़ियां हो रही हैं या कानून-व्यवस्था जिस तरीके से पटरी से उतरा हुआ है. इन सब की जड़ बीजेपी और RSS है.'
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें