शशि थरूर ने ट्रंप पर कसा तंज, कहा- मुनीर को खाना खिलाते समय ओसामा को नहीं भूला होगा अमेरिका
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष की मेहमानवाजी और लंच पर बुलाने को लेकर तंज कसा है. थरूर ने ट्रंप को 9/11 हमले की याद दिलाते हुए कहा है कि उम्मीद है कि आसिम मुनीर को खाना खिलाते समय अमेरिका को वह दिन नहीं भूलना चाहिए, जब उनके घर में घुसकर आतंकवादियों ने 2000 लोगों की जान ली थी. इस दौरान आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए भी चर्चा जरूर हुई होगी.
Follow Us:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर को लंच पर आमंत्रित किया. ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान तनाव को रुकवाने में फिर से खुद को क्रेडिट दिया. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि उन्हें पाकिस्तान से प्यार है और मोदी शानदार इंसान है. इस बीच आसिम मुनीर की मेहमानवाजी करने और उन्हें लंच पर आमंत्रित करने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने तंज कसा है.
'अमेरिका को 9/11 हमले को नहीं भूलना चाहिए'
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा पाकिस्तान सेनाध्यक्ष की मेहमानवाजी और लंच पर बुलाने को लेकर तंज कसा है. थरूर ने ट्रंप को 9/11 हमले की याद दिलाते हुए कहा कि उम्मीद है कि आसिम मुनीर को खाना खिलाते समय अमेरिका को वह दिन नहीं भूलना चाहिए, जब उनके घर में घुसकर आतंकवादियों ने 2000 लोगों की जान ली थी. इस दौरान आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए भी चर्चा जरूर हुई होगी. थरूर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ' मुझे उम्मीद है खाना अच्छा होगा और इस दौरान उन्हें कुछ विचार करने का भी मौका मिला होगा. इस मुलाकात में अमेरिकी नेताओं ने पाकिस्तान को याद दिलाया होगा कि वह अपनी धरती पर आतंकवादियों को पालने और उन्हें ट्रेनिंग, हथियार मुहैया कराने में मदद ना करें.'
अमेरिकी लोग ओसामा को इतनी जल्दी कैसे भूल सकते हैं - थरूर
थरूर ने यह भी कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिका पहुंचे पाकिस्तानी डेलिगेशन को भी अमेरिकी सीनेटरों और कांग्रेसियों ने आतंकवाद फैलाने पर सख्त हिदायत दी थी. अमेरिका के लोग ओसामा को इतनी जल्दी कैसे भूल सकते हैं. ओसामा पाकिस्तानी सेना अड्डे के एक सुरक्षित जगह पर मिला था. ओसामा को छुपाने की गलती पाकिस्तान ने जो की है, अमेरिका उसे आसानी से नहीं भूल सकता है, न ही कभी माफ करेगा. खाना परोसते वक्त पाकिस्तानी जनरल को यह बात जरूर याद दिलाई गई होगी. क्योंकि अमेरिका की इसी में भलाई है'
#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala | On US President Donald Trump's lunch meeting with Pakistan Army Chief Asim Munir, Congress MP Shashi Tharoor says, "I hope the food was good and he gets some food for thought in the process. I hope that in these interactions, the Americans… pic.twitter.com/QJn6BHEjoY
— ANI (@ANI) June 19, 2025
ट्रंप ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख को लंच पर किया आमंत्रित
यह भी पढ़ें
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर को व्हाइट हाउस में लंच के लिए आमंत्रित किया था. इस दौरान ट्रंप ने कहा कि मुनीर ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने में उनकी काफी मदद की थी. पाकिस्तान की ओर स्थिति को शांत करने में वह बेहद प्रभावशाली नजर आए, पीएम मोदी ने भारत की तरफ से बड़ा योगदान दिया. ट्रंप ने फिर से भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाने का क्रेडिट लेने की कोशिश की और उन्होंने खुद की ही तारीफ की. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु शक्ति हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें