‘हिंदू हो BHU में जाओ’ अलीगढ़ यूनिवर्सिटी की महिला प्रोफेसर का छलका दर्द, AMU के डीन पर सनसनीखेज आरोप
AMU की महिला प्रोफेसर को हिंदू होने सजा मिली. उन्होंने कॉलेज के डीन नफीस अहमद पर धर्म के आधार पर उत्पीड़न करने के गंभीर आरोप लगाए.
Follow Us:
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) इन दिनों नए विवाद को लेकर चर्चा में है. यहां एक महिला प्रोफेसर ने कॉलेज डीन पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. आरोप है कि हिंदू होने की वजह से उनका उत्पीड़न किया गया. कॉलेज के डीन और महिला प्रोफेसर के बीच का झगड़ा खुलकर सामने आ रहा है.
AMU में राजनीति विज्ञान विभाग की सीनियर प्रोफेसर रचना कौशल ने डीन प्रोफेसर मोहम्मद नफीस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि वे 27 सालों से सिर्फ हिंदू होने की वजह से उत्पीड़न झेल रही हैं. सारी तकलीफें सहकर काम करती रहीं. इस दौरान उनका गर्भपात भी हो गया था.
प्रोफेसर रचना कौशल ने कुलपति नईमा खातून को डीन केे खिलाफ शिकायत सौंपी है
‘हिंदू हो BHU में जाओ’
प्रोफेसर रचना कौशल ने प्रोफेसर नफीस पर गंभीर आरोप लगाए. रचना कौशल का कहना है कि प्रोफेसर नफीस ने उनसे कहा कि हिंदू टीचर हो इसलिेए जानबूझकर मुस्लिम बच्चों को नहीं पढ़ाती हैं. तुम हिंदू हो, हिंदू हो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में चली जाओ. प्रोफेसर रचना ने कानूनी कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा है कि वे जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करते हुए केस दर्ज करवाएंगी.
27 साल से मानसिक उत्पीड़न का शिकार!
यह भी पढ़ें
प्रो. रचना कौशल ने बताया कि उनकी नियुक्ति साल 1998 में बतौर लेक्चरर हुई थी. कुछ ही समय बाद उनके साथ भेदभाव होने लगा. धार्मिक पहचान के आधार पर उनके साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया गया. रचना कौशल ने आरोप लगाया कि साल 2004 में वह प्रेग्नेंट थी, ऐसे समय में भी उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. वह तकलीफे सहकर काम करती रहीं नतीजतन उनका गर्भपात हो गया. इसके बाद साल 2012 में उनके पति की मौत हो गई. रचना कौशल ने डीन नफीस अहमद को पद से हटाने, निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच करवाने की मांग की है. फिलहाल इस मामले में डीन मोहम्मद नफीस अहमद का पक्ष सामने नहीं आया है, लेकिन रचना कौशल के आरोपों के चलते अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी विवादों में आ गई है. रचना कौशल का कहना है कि अगर कॉलेज प्रशासन डीन के खिलाफ एक्शन नहीं लेगा तो वह थानेे में शिकायत दर्ज कराएंगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें