Advertisement

अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट 16 घंटे बाद फिर से एक्टिव, आखिर क्यों हुआ था सस्पेंड सपा प्रमुख ने खुद बताई वजह?

फेसबुक पेज के सस्पेंड होने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए बताया कि 'मुझे पता चला है कि मेरा अकाउंट सस्पेंड किया गया है, क्योंकि कुछ आपत्तियां थीं, वह आपत्ति वयस्क यौन शोषण और हिंसा को लेकर थी. इस बारे में जब मुझे रिपोर्ट मिली, तो उसमें बलिया की युवती के बारे में पोस्ट थी, जो एक सच्ची घटना थी.'

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट करीब 16 घंटे बाद बहाल हो गया है. बता दें कि शुक्रवार देर शाम यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश का फेसबुक पेज सस्पेंड हो गया था. इस बीच अखिलेश यादव ने खुद सामने आकर अपने अकाउंट के सस्पेंड होने की जानकारी साझा की है. 

अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट फिर से बहाल

बता दें कि 10 अक्टूबर को देर शाम समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का फेसबुक पेज अचानक से सस्पेंड हो गया था, लेकिन 16 घंटे बाद वह फिर से बहाल हो गया. अखिलेश यादव का अकाउंट फिर से एक्टिव होने के बाद जो पहली पोस्ट शेयर की गई है, वह JPNIC स्थित लोकनायक जनप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माला अर्पित करने की है. वहीं सपा प्रमुख के फेसबुक अकाउंट के सस्पेंड होने की मुख्य वजह 'Adult Exploitation' बताया जा रहा है. 

क्यों हुआ था सपा प्रमुख का फेसबुक अकाउंट सस्पेंड?

फेसबुक पेज के सस्पेंड होने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए बताया कि 'मुझे पता चला है कि मेरा अकाउंट सस्पेंड किया गया है, क्योंकि कुछ आपत्तियां थीं, वह आपत्ति वयस्क यौन शोषण और हिंसा को लेकर थी. इस बारे में जब मुझे रिपोर्ट मिली, तो उसमें बलिया की युवती के बारे में पोस्ट थी, जो एक सच्ची घटना थी. इसके अलावा एक और पत्रकार की हत्या के बारे में पोस्ट की, उसमें मैंने लिखा था कि पत्रकार की हत्या, पत्रकार पर दबाव बनाना, पत्रकार पर FIR लगाना, पत्रकारों को निर्वस्त्र करके मारना, BJP राज में मीडिया के मनोबल के एनकाउंटर का हर हथकंडा अपनाया जा रहा है. इसमें गलत क्या है? हम समझ गए कि जितना हम जमीन पर काम करेंगे, हमारी लड़ाई उतनी ही सफल होगी. इसलिए हम जमीन पर ही काम करेंगे.' 

केंद्र सरकार का भी बयान आया सामने 

अखिलेश यादव के फेसबुक अकाउंट के सस्पेंड होने के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी बयान सामने आया है. उन्होंने बताया है कि 'सपा प्रमुख का अकाउंट मेटा द्वारा सस्पेंड किया गया था. इसमें गवर्नमेंट की कोई भूमिका नहीं है. उनके अकाउंट से तमाम तरीके की अपमानजनक पोस्ट की गई थी, जिसके कारण फेसबुक ने अपनी नीतियों के तहत एक्शन लिया.' 

अखिलेश यादव का अकाउंट सस्पेंड होते ही भड़के सपाई 

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट सस्पेंड होने के बाद पार्टी नेताओं में जमकर गुस्सा देखने को मिला. पार्टी नेताओं ने इसका आरोप बीजेपी पर लगाया. इस मामले पर सपा नेता फखरुल हसन चांद ने X पर लिखा कि 'देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का फेसबुक अकाउंट सस्पेंड करना लोकतंत्र पर हमला है. बीजेपी सरकार ने देश में 'अघोषित आपातकाल' लगा दिया है, जहां विपक्ष में उठने वाली हर आवाज को दबाना चाहती है. समाजवादी पार्टी बीजेपी की जनविरोधी नीतियों का विरोध करती रहेगी.'

सपा प्रमुख के फेसबुक पर 80 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स 

अखिलेश यादव के फेसबुक पेज पर 80 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह अपने पेज का इस्तेमाल अक्सर सरकार की नीतियों की आलोचना करने, कार्यकर्ताओं से जुड़ने, देश के अलग-अलग मुद्दों को उठाने और सपा के कार्यक्रमों की जानकारी साझा करने के लिए करते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →