'लव जिहाद के बाद अब ऑनलाइन जिहाद...', CM हिमंत बोले- अब ये हिंदुओं का नाम लेकर सोशल मीडिया पर खोलेंगे अकाउंट
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य की कांग्रेस पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. सरमा ने कहा है कि पाकिस्तान बांग्लादेश समेत कई इस्लामिक देशों से राज्य की कांग्रेस सरकार अपना प्रमोशन करवा रही है.

असम में विधानसभा चुनाव करीब है. ऐसे में राज्य की राजनीति अभी से गर्म होती दिख रही है. अब सीएम हिमंत ने जो आरोप लगाया है कांग्रेस पार्टी पर उसके अनुसार विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस राज्य में माहौल बिगाड़ना चाहती है.
इस्लामिक देशों से ऑपरेट हो रहे कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट
असम के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि असम कांग्रेस के पक्ष में 5,000 से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट अचानक सक्रिय हो गए हैं, जिनमें से अधिकतर इस्लामिक देशों से ऑपरेट हो रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार को इस बारे में जानकारी दे दी गई है. मुख्यमंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि "इन सोशल मीडिया अकाउंट्स की उत्पत्ति 47 अलग-अलग देशों से हुई है. जिनमें सबसे ज्यादा अकाउंट बांग्लादेश और पाकिस्तान से हैं. ये अकाउंट पिछले एक महीने से असम कांग्रेस की गतिविधियों और एक विशेष कांग्रेस नेता पर केंद्रित हैं."
लव जिहाद के बाद अब ऑनलाइन जिहाद
मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा सरमा ने अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट भी शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा कि लव जिहाद के बाद अभी ऑनलाइन जिहाद की फिराक में है एक तबका. हिंदुओं का नाम लेकर ये अब सोशल मीडिया पर अकाउंट खोलेंगे.
Love Jihad के बाद अभी Online जिहाद की फिराक में है एक तबका। हिंदुओं का नाम लेकर अब खोलेंगे Social Media पर अकाउंट। pic.twitter.com/CZw7fRM2Ko
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) June 20, 2025
विधानसभा चुनाव को देखते हुए माहौल खराब करने की कोशिश
हिमंत ने आरोप लगाया कि "अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए ये अकाउंट्स राज्य के राजनीतिक माहौल को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. यह बहुत ही चौंकाने वाली बात है कि ये अकाउंट राहुल गांधी या अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी से संबंधित पोस्ट्स पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देते. ये सिर्फ असम कांग्रेस और एक विशेष नेता की पोस्ट्स को लाइक और कमेंट कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने उस नेता का नाम नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि उनका इशारा हाल ही में असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए गौरव गोगोई की ओर था. गौरव गोगोई को मई के आखिरी सप्ताह में यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
सीएम ने आगे कहा कि इन सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए न सिर्फ असम कांग्रेस के पक्ष में प्रचार किया जा रहा है, बल्कि इनमें इस्लामी कट्टरता से जुड़ी कंटेंट भी शेयर किया जा रहा है. इनमें ‘प्रो-फिलिस्तीन’, ‘ईरान समर्थन’ और बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस से संबंधित पोस्ट्स शामिल हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा, पहली बार असम की राजनीति में इतनी बड़ी संख्या में विदेशी हस्तक्षेप देखा गया है, वह भी 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले यह सिर्फ एक राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा का विषय है. शर्मा ने यह भी बताया कि उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी भारत सरकार को दी है और उचित जांच व कार्रवाई की मांग की है.