अफगानियों ने कहा 'थैंक यू डॉक्टर', एस जयशंकर ने तालिबान के विदेश मंत्री से की फोन पर बात, पड़ोसी मुल्क को भेजी 16 टन राहत सामग्री
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को तालिबान के विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुक्ताकी से फोन पर बातचीत की. अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर जानकारी साझा करते हुए जयशंकर ने लिखा कि 'अफगान में भूकंप से प्रभावित लोगों के लिए भारत से राहत सामग्री आज अफगान को सौंप दी गई है. जल्द ही दवाओं की और भी सप्लाई अफगानिस्तान में पहुंच जाएगी.'
Follow Us:
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने तालिबान के विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुक्ताकी से फोन पर बातचीत की है. अफगानिस्तान में भूकंप के बाद से बिगड़े हालात को देखते हुए भारत ने 16 टन राहत सामग्री भेजी है. बातचीत के दौरान विदेश मंत्री ने अफगान से बल्ख, समागम और बघलान प्रांतों में हुए भूकंप से जानमाल के नुकसान पर दुख जताया. जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं और दोनों देशों की तरफ से अभी भी संघर्ष जारी है. भारत की तरफ से मिल रही मदद ने पीड़ित अफगानिस्तान को बड़ी राहत पहुंचाई है. इस मदद पर हजारों अफगानियों ने सोशल मीडिया के जरिए भारत और एस जयशंकर का 'शुक्रिया' अदा किया है.
एस जयशंकर ने तालिबान के विदेश मंत्री से फोन पर की बात
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुक्ताकी से फोन पर बातचीत की. अपने सोशल मीडिया हैंडल 'X' पर जानकारी साझा करते हुए जयशंकर ने लिखा कि 'अफगान में भूकंप से प्रभावित लोगों के लिए भारत से राहत सामग्री आज अफगान को सौंप दी गई है. जल्द ही दवाओं की और भी सप्लाई अफगानिस्तान में पहुंच जाएगी.'
भारत और अफगान के संबंध काफी मजबूत
अपनी पोस्ट में एस जयशंकर ने आगे लिखा कि 'पिछली यात्रा के बाद से भारत और अफगान के संबंध काफी मजबूत हुए हैं.' उन्होंने दोनों देशों के बीच लोगों के आपसी संबंध बेहतर होने का भी स्वागत किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने अपने-अपने विचारों के आदान-प्रदान की भी सराहना की.
भारत ने 16 टन दवाइयां और डायग्नोस्टिक किट भेजी
अफगानिस्तान में आए भूकंप के बाद से भारत लगातार मानवीय मदद कर रहा है. भारत की तरफ से सोमवार को भी अफगानिस्तान को वेक्टर जनित रोगों (संक्रमण से फैलने वाली बीमारी) के लिए 16 टन दवाइयां और डायग्नोस्टिक किट भेजी गईं. यह सभी दवाएं तालिबान शासन के जन स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपी गई हैं. इससे अफगान देश के स्वास्थ्य से जुड़े सेक्टर को काफी राहत मिलेगी.
अक्टूबर में भी भारत ने की थी बड़ी मदद
इससे पहले भारत ने अफगानिस्तान को अक्टूबर में भी राहत सामग्री भेजी थी, उस दौरान भारत ने अपनी मदद के जरिए वॉटर प्यूरीफायर, प्रोटीन पाउडर, टिन की चादरें, स्लीपिंग बैग, स्वच्छता किट, जल भंडारण टैंक, जेनरेटर सेट, पारिवारिक टेंट, कंबल, आवश्यक दवाइयां और अन्य चीज़े भेजी थीं. इसके अलावा सितंबर महीने की शुरुआत में भी हवाई मार्ग से 21 टन राहत सामग्री भेजी गई थी. इनमें टेंट, कंबल, बिजली जेनरेटर, चिकित्सा किट और बिजली सहित कई अन्य सामान शामिल थे.
अफगानिस्तान-पाकिस्तान में चल रहा संघर्ष
बता दें कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनातनी चल रही है. दोनों देशों के बीच संघर्ष अभी भी जारी है. ऐसे में भारत से मिलने वाली मदद से अफगानिस्तान को बड़ी राहत मिल रही है. भारत द्वारा अफगानिस्तान को लगातार मदद किए जाने से पाकिस्तान चिढ़ा हुआ है. वह लगातार इसका विरोध कर रहा है. भारत ने पाकिस्तान को जवाब देते हुए कहा है कि 'जो देश उससे मित्रता रखते हैं, उन्हें मुश्किल समय में वह अकेला नहीं छोड़ता.' ऐसे में भारत द्वारा अफगानिस्तान की मदद लगातार जारी है.
6 की तीव्रता से भूकंप आया
जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान में फिर से 6 की तीव्रता से भूकंप आया है. इसमें कई लोग मारे गए हैं, इससे कई लोगों को बड़ा नुकसान हुआ है. ऐसे में जयशंकर ने मुक्ताकी से फोन कर हर एक संभव मदद की बात कही है.
अफगानिस्तान के लोगों ने भारत का आभार जताया
जयशंकर द्वारा सोशल मीडिया X के जरिए अफगानिस्तान की मदद को लेकर किए गए पोस्ट पर हजारों अफगानियों ने आभार व्यक्त किया है. इनमें कई नागरिकों ने लिखा कि 'सच्चा दोस्त कौन है? इसका सबूत भारत ने दिखा दिया.' इसके अलावा कई लोगों ने 'थैंक यू डॉक्टर' के नाम से एस जयशंकर का आभार जताया है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement