Advertisement

अयोध्या से शुरू हुई AAP की ‘रोज़गार दो, सामाजिक न्याय दो’ पदयात्रा, सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता और नेता हुए शामिल

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ ‘रोज़गार दो, सामाजिक न्याय दो’ के नारे के साथ बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सरयू से संगम तक पदयात्रा का शुभारंभ किया.

अयोध्या से शुरू हुई AAP की ‘रोज़गार दो, सामाजिक न्याय दो’ पदयात्रा, सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता और नेता हुए शामिल

बुधवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में यूपी की भाजपा सरकार के खिलाफ ‘रोज़गार दो, सामाजिक न्याय दो’ पदयात्रा की शुरुआत हुई. 12 से 24 नवंबर तक अयोध्या से प्रयागराज तक 200 किलोमीटर की इस पदयात्रा में हजारों कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे. संजय सिंह ने इस यात्रा की शुरुआत सरयू तट पर प्रख्यात समाजवादी चिंतक और अपने राजनीतिक गुरु रघु ठाकुर से आशीर्वाद लेकर की.

संजय सिंह के नेतृत्व में शुरू हुई आम आदमी पार्टी की पदयात्रा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ ‘रोज़गार दो, सामाजिक न्याय दो’ के नारे के साथ बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सरयू से संगम तक पदयात्रा का शुभारंभ किया. इस पदयात्रा की शुरुआत प्रभु श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में नया घाट स्थित सरयू तट पर माता सरयू की आरती से हुई, जहां संजय सिंह ने मां सरयू का आशीर्वाद लिया और अपने राजनीतिक गुरु प्रख्यात समाजवादी रघु ठाकुर जी से आशीर्वाद लेकर सरयू तट से यात्रा का शुभारंभ किया. 

13 दिनों तक 200 किलोमीटर की होगी पदयात्रा 

राज्यसभा के सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में   ‘रोज़गार दो, सामाजिक न्याय दो’ यात्रा 13 दिनों तक चलेगी. यह पदयात्रा अयोध्या से शुरू होकर सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अमेठी होते हुए करीब 200 किलोमीटर की दूरी तय कर प्रयागराज पहुंचेगी. 

सांसद संजय सिंह के साथ कई अन्य नेता रहे मौजूद 

आम आदमी पार्टी की इस पदयात्रा में सांसद संजय सिंह के अलावा उनके राजनीतिक गुरु रघु ठाकुर, दिल्ली के विधायक एवं यूपी सह-प्रभारी अनिल झा, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष व पदयात्रा समिति के अध्यक्ष सभाजीत सिंह, अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल, मुख्य प्रदेश प्रवक्ता वंशराज दुबे, महिला विंग प्रदेश अध्यक्षा नीलम यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे. 

सांसद संजय सिंह ने दिया संबोधन 

इस अवसर पर संजय सिंह ने कहा कि 'यह पदयात्रा उत्तर प्रदेश के युवाओं, किसानों और शोषित समाज की आवाज है. हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक हर हाथ को रोजगार और हर व्यक्ति को न्याय नहीं मिल जाता. यह यात्रा जनता के हक और सम्मान के लिए है, न कि किसी कुर्सी के लिए. 

योगी सरकार पर बोला हमला 

पदयात्रा की शुरुआत करते हुए संजय सिंह ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 'इस समय राज्य में बेरोजगारी चरम पर है, किसानों की हालत लगातार खराब हो रही है और छोटे-मझोले उद्योग बंद हो रहे हैं. रोजगार के लिए युवा दरदर की ठोंकरे खा रहे हैं. राज्य में स्ट्रीट वेंडरों और छोटे दुकानदारों पर बुलडोज़र चलाए जा रहे हैं, जिससे लाखों लोगों की रोजी-रोटी खतरे में है. छोटे, मझोले और कुटीर उद्योग दम तोड़ रहे हैं. ऐसे में हम बेरोजगार युवाओं और किसानों की आवाज बनकर निकले हैं.'

यह भी पढ़ें

पार्टी ने दावा किया है कि यह यात्रा आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश की सियासत में नई हलचल पैदा करेगी.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें