Advertisement

AAP का आरोप दिल्ली को बना दिया 'फुलेरा का पंचायत', BJP ने भी किया जबरदस्त पलटवार

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता के द्वारा सरकारी अफसर की मीटिंग लेने को लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है. आप नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एक रबर स्टांप CM है. दिल्ली 'फुलेरा का पंचायत' नहीं है.

14 Apr, 2025
( Updated: 14 Apr, 2025
03:19 PM )
AAP का आरोप दिल्ली को बना दिया 'फुलेरा का पंचायत', BJP ने भी किया जबरदस्त पलटवार
दिल्ली की सरकार में लगभग दो दशक बाद सत्ता वापसी करने वाली भारतीय जनता पार्टी पर विपक्ष की आम आदमी पार्टी लगातार हमलावर है. कभी बिजली कटौती, कभी महिला सम्मान योजना तो कभी कुछ. इस बीच मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता के द्वारा सरकारी अफसर की मीटिंग लेने को लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है. आप नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एक रबर स्टांप CM है. दिल्ली 'फुलेरा का पंचायत' नहीं है. 


आप नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा "दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा जी यह बताएं कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता सरकार में किस पद पर है और अगर वह सरकार में किसी पद पर नहीं है तो वह सीनियर अधिकारियों की मीटिंग किस हैसियत से ले रहे हैं." उन्होंने आगे कहा कि "जब भी कोई विधायक या सांसद बनता हैं तो आप पद गोपनीयता की शपथ लेते हैं संविधान की शपथ लेते है, मुख्यमंत्री पद की शपथ रेखा गुप्ता ने ली है ना कि उनके पति मनीष गुप्ता ने. मनीष गुप्ता की यह मीटिंग पूरी तरीके से गैरकानूनी है. बीजेपी को ऐसी चीजो पर ध्यान देना चाहिए यह आरोप रेखा गुप्ता पर ही क्यों लग रहा है, इससे पहले भी दिल्ली की सरकार महिनाओं ने चलाया है, शिला दीक्षित, सुषमा स्वराज, और आतिशी कभी इनलोग पर ऐसे आरोप नहीं लगा कि उनके पिता,पति या भाई अफसरो की मीटिंग ले रहे है. 



दिल्ली बीजेपी के घर की पंचायत नहीं

सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि "दिल्ली सरकार उनके घर की पंचायत नहीं है. दिल्ली ' फुलेरा की पंचायत' नहीं है. जैसे फिल्म में एक नीना गुप्ता, एक प्रधान और एक प्रधान पति है. बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा और दिल्ली की पूरी राजनीति को फुलेरा की पंचायत बना दिया है. जिसमें नीना गुप्ता जी घर बैठेंगी और पति देव सरकार चलाएंगे."


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पलटवार

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज के आरोपों पर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पूछा है कि "पहले सौरभ भारद्वाज देश के जनता को और दिल्ली की जनता को यह बताएं कि क्या यह सच नहीं है कि जब केजरीवाल की सरकार थी तो अधिकारियों को उनकी पत्नी को मैडम सीएम खाने के निर्देश थे ? इसके बाद जब आतिशी दिल्ली की कमल संभाल रही थी तब मुख्यमंत्री कार्यालय में भूपेंद्र चौबे अक्सर क्यों दिखते थे ? सचदेवा ने आगे यह आरोप भी लगाया कि आज आम आदमी पार्टी में आतिशी और सौरभ भारद्वाज के बीच पार्टी पर कंट्रोल की पावर रेस चल रही है. यह जुबानी जंग और भी बढ़ गई. दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर जबरदस्त  पलटवार किया है, दिल्ली बीजेपी ने सवाल पूछा है कि जब आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया पंजाब सरकार में किसी भी मंत्री पद पर नहीं है तो वह किस हैसियत से पंजाब सरकार के सरकारी योजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी को इस सवाल का जल्द से जल्द जवाब देना चाहिए.



कैसे शुरू हुआ AAP-BJP के बीच ये विवाद

दरअसल , दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मैं एक तस्वीर जारी करते हुए आरोप लगाया था कि यह इतिहास से पहली बार हुआ है जब एक महिला मुख्यमंत्री बनी और उसका सारा सरकारी कामकाज उनके पति संभाल रहे हैं. उनका आरोप था कि यह मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता दिल्ली के अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे है.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'भारतीय सेना तौकीर रजा को देगी आजादी', एक मुसलमान की मौलाना को खुली चुनौती ! Faiz Khan
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें