इंदौर में 3 मंजिला इमारत भरभराकर गिरी, दर्जनों घायल, कई मलबे में फंसे, सामने आई रोंगटे खड़ी कर देने वाली VIDEO
इंदौर के रानीपुरा इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां एक पुरानी 3 मंजिला इमारत गिरने से हड़कंप मच गया, हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Follow Us:
इंदौर शहर के घनी आबादी वाले इलाके में बड़ी घटना घटी है. बता दें कि सोमवार रात करीब 9.15 बजे के आसपास एक तीन मंजिला पुराना मकान अचानक से भरभराकर गिर गया. इस हादसे में एक 3 वर्षीय बच्ची समेत 10 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल महाराजा यशवंतराव अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी भी मलबे में कई लोगों के फंसे होने की खबर है. यह हादसा सोमवार देर रात हुआ. कई लोगों से मोबाइल फोन के जरिए संपर्क साधने की कोशिश की गई है.
घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन और नगर निगम की टीमें मौके पर पहुंच गईं. उसके बाद 2 जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है. इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला समेत कई जनप्रतिनिधि भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. सभी लोग बचाव कार्यों का जायजा ले रहे हैं. अचानक से हुए इस हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे नियंत्रित करने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी.
Madhya Pradesh: A five-story building collapsed in Koshti Mohalla, located in the Central Kotwali police station area of Indore. Upon receiving the information, teams from the Indore Municipal Corporation and the rescue department rushed to the site and are conducting ongoing… pic.twitter.com/PwUlTzkPvp
— IANS (@ians_india) September 22, 2025
हादसे की असल वजह
स्थानीय लोगों ने बताया कि जो इमारत गिरी है, वह करीब 10-15 साल पुरानी इमारत है, जिसमे सिर्फ 4 परिवार में कुल 15 सदस्य थे. शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण मकान में दरारें आ गई थीं, जिससे इमारत कमजोर हो गई थी. हालांकि, गनीमत रही कि हादसे के वक्त ज्यादातर लोग घर से बाहर थे, जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया.
इंदौर में बड़ा हादसा, पांच मंजिला बिल्डिंग ढह गई pic.twitter.com/cWWnD25wsE
— Raajeev Chopra (@Raajeev_Chopra) September 22, 2025
घायलों की जानकारी सामने आई
इस हादसे में घायल सदस्यों की जानकारी सामने आई है. इनमें अल्ताफ उम्र 28 वर्ष, रफीउद्दीन 60 वर्ष, यासिरा 3 माह, नबी अहमद 7 वर्ष, सबिस्ता अंसारी 28 वर्ष, सेबुद्दीन 62 वर्ष, सलमा बी 45 वर्ष, आलिया अंसारी 23 वर्ष, शाहिदा अंसारी 55 वर्ष, अमीनुद्दीन 40 वर्ष है. यह इमारत मुस्लिम समुदाय का था.
VIDEO | On collapse of a 3-storey building, Indore CP Santosh Kumar Singh informs, "There was a three-storey building, it collapsed suddenly, people got trapped underneath. The police team, municipal corporation team, SDRF team came. Ten persons have been sent to the hospital...… pic.twitter.com/Hj2fyrgx3g
— Press Trust of India (@PTI_News) September 22, 2025
घटना वाले इलाके की बिजली गुल
यह भी पढ़ें
बता दें कि घटना के बाद बिजली कंपनी ने इलाके की बिजली काट दी है. इससे अंधेरा हो गया है. रेस्क्यू टीम ने बिजली के तारों को इसलिए काटा है, ताकि रेस्क्यू तेजी से किया जा सके. बिल्डिंग के गिरने के बाद आसपास के कई बिजली के पोल भी गिर गए हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें