अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दोस्त से मिलने गए छात्र पर कलमा पढ़ने का दबाव बनाकर की गई मारपीट, अस्पताल में इलाज जारी
खबरों के मुताबिक, पुरानी चुंगी निवासी प्रशांत राठी ने बताया कि 'वह शहर के सिटी स्कूल से हाईस्कूल की पढ़ाई कर रहे हैं. कल रविवार को वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में अल्लामा इकबाल हॉल में रह रहे अपने दोस्त सिकंदर से मिलने गए थे. इसी दौरान हॉल में दोस्त से बातचीत करते हुए 3 छात्र आ गए. उसके बाद उन्होंने दोस्त पर मुझसे कलमा पढ़वाने का दवाब डालने लगे.'
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एक हिंदू छात्र पर कलमा पढ़ने का दबाव बनाते हुए मारपीट की गई है. खबरों के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल छात्र को स्थानीय जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. यूनिवर्सिटी की तरफ से यह मामला संज्ञान में नहीं आया है. जिस छात्र से मारपीट की गई है. वह सिटी स्कूल से हाई स्कूल की पढ़ाई कर रहा है. रविवार को वह अपने दोस्तों के साथ अल्लामा इकबाल हॉल में मिलने गया था. अभी तक इस मामले में FIR दर्ज नहीं हुई है.
कलमा पढ़ने का दबाव बनाकर छात्र से की गई मारपीट
खबरों के मुताबिक, पुरानी चुंगी निवासी प्रशांत राठी ने बताया कि 'वह शहर के सिटी स्कूल से हाईस्कूल की पढ़ाई कर रहे हैं. कल रविवार को वह अल्लामा इकबाल हॉल में रह रहे अपने दोस्त सिकंदर से मिलने गए थे. इसी दौरान हॉल में दोस्त से बातचीत करते हुए 3 छात्र वहां आ गए. उसके बाद उन्होंने दोस्त पर मुझसे कलमा पढ़वाने का दवाब डालने लगे, लेकिन जब उसने मना किया कि वह ऐसा नहीं कर सकता है, तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी.'
जान से मारने की रची गई साजिश
पीड़ित छात्रा ने आगे बताया कि 'तीनों छात्रों ने घसीटते हुए सड़क पर लिटाकर मारपीट की. उसके बाद पिस्टल का बट सिर में मारा. इस दौरान वहां मौजूद अन्य साथियों ने बचाया, तो उन्हें भी तीनों ने जान से मारने की धमकी दी और फिर चले गए.' छात्र ने बताया कि वह तीनों आरोपियों को जानता है, जिसमें एक प्रतापगढ़, एक गाजीपुर व एक स्थानीय छात्र है.
जेएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
घायल छात्र प्रशांत को जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए ले जाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही छात्र के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. उसके बाद घायल छात्र ने प्रॉक्टर टीम को सूचना दी.
'दिवाली और होली मनाने पर लगाई जाती है रोक'
यूनिवर्सिटी के ही एक छात्र नेता अमित गोस्वामी ने बताया कि 'AMU में कभी होली, तो कभी दीवाली मनाने से रोका जाता है. ऐसे में अब हिंदू छात्र पर कलमा पढ़ने का दवाब बनाया गया है. हिंदू छात्रों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा. इस मामले में दोषी छात्रों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए. वह सोमवार को अधिकारियों से मिलकर बातचीत करेंगे.' फिलहाल मामले की जांच जारी है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement