Advertisement

भोपाल में 20 दिसंबर को शहरी विकास मंत्रियों की क्षेत्रीय बैठक, केंद्र-राज्यों के बीच होगा अहम संवाद

क्षेत्रीय बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल और प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति रहेगी.

Author
19 Dec 2025
( Updated: 19 Dec 2025
06:19 PM )
भोपाल में 20 दिसंबर को शहरी विकास मंत्रियों की क्षेत्रीय बैठक, केंद्र-राज्यों के बीच होगा अहम संवाद

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 20 दिसंबर को उत्तरी और मध्य राज्यों के शहरी विकास मंत्रियों की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में केंद्र व राज्यों के बीच शहरी विकास योजनाओं को लेकर संवाद होगा. आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से शहरी विकास मंत्रियों की क्षेत्रीय बैठक (उत्तरी एवं मध्य राज्यों) शनिवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कंवेंशन सेंटर में आयोजित हो रही है. 

बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रमुख शहरी विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों के बीच सहयोग और समन्वय को सुदृढ़ करना है. नगरीय विकास एवं आवास विभाग के आयुक्त संकेत भोंडवे ने बताया कि यह बैठक राज्यों को योजना-वार प्रगति प्रस्तुत करने, क्रियान्वयन से जुड़ी समस्याओं को साझा करने, श्रेष्ठ कार्यप्रणालियों के आदान-प्रदान तथा मंत्रालय से नीतिगत एवं रणनीतिक मार्गदर्शन प्राप्त करने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी.

मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित कई दिग्गज रहेंगे शामिल

क्षेत्रीय बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल और प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति रहेगी. इसके साथ ही छत्तीसगढ़, दिल्ली, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री एवं राज्यमंत्री, भारत सरकार एवं राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में सहभागिता करेंगे. कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण स्वच्छ सर्वेक्षण वर्ष 2025-26 के लिए कार्य-दिशा पुस्तिका का विमोचन होगा.

स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 की कार्य-दिशा पुस्तिका का विमोचन

इस बैठक में कुल पांच सत्र होंगे जिनमें शहरी विकास से जुड़े प्रमुख विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. इन सत्रों के माध्यम से केंद्र एवं राज्यों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा और योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही व्यवहारिक चुनौतियों का समाधान निकाला जा सकेगा. अमृत योजना के अंतर्गत संचालित एवं प्रस्तावित कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता तथा समयबद्ध पूर्णता से संबंधित विषयों पर विचार किया जाएगा.योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक सुधारात्मक कदमों पर भी मंथन होगा.

व्यवहारिक चुनौतियों के समाधान पर रहेगा फोकस

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत डंप स्थलों के वैज्ञानिक प्रबंधन, ठोस अपशिष्ट निपटान तथा स्वच्छता से जुड़ी चुनौतियों पर मंथन होगा. स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जाएगी. इस बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत निर्माणाधीन एवं स्वीकृत आवासों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी तथा लाभार्थियों को समय पर आवास उपलब्ध कराने में आ रही समस्याओं के समाधान पर विचार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें

शहरी परिवहन व्यवस्था के अंतर्गत नगर बस सेवाओं, भूमिगत रेल प्रणाली तथा पैदल मार्गों से संबंधित आवागमन व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी. यातायात को सुगम, सुरक्षित एवं पर्यावरण-अनुकूल बनाने के लिये आगामी रणनीति पर चर्चा होगी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
देश के सबसे बड़े Doctor को Istanbul की लड़की ने फंसाया, फिर जो हुआ | Detective Sanjeev Deswal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें