सिरमौर के तलगना गांव में भीषण आग, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत
मृतकों में नरेश, पत्नी तृप्ता, उनकी रिश्तेदार कविता और तीन बच्चे सारिका, कृतिका और कृतिक शामिल हैं. एक अधिकारी ने बताया कि शव बुरी तरह जल चुके थे, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया.
Follow Us:
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के तलगना गांव में बुधवार देर रात लगी भीषण आग में एक ही परिवार के छह लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.
सिरमौर के तलगना गांव में भीषण आग
यह हादसा करीब 2 बजे हुआ. आग इतनी तेजी से फैली कि घर में मौजूद लोगों को निकलने का मौका नहीं मिल सका. परिवार का एक सदस्य इस हादसे में बच गया.
एक ही परिवार के छह लोगों की मौत
मृतकों में नरेश, पत्नी तृप्ता, उनकी रिश्तेदार कविता और तीन बच्चे सारिका, कृतिका और कृतिक शामिल हैं. एक अधिकारी ने बताया कि शव बुरी तरह जल चुके थे, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया.
इस हादसे में कविता का पति लोकेंद्र बच गया, जिसे गांव वालों ने गंभीर हालत में बाहर निकाला. उन्हें इलाज के लिए सोलन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है. आग लगने के दौरान घर में रखा एक एलपीजी सिलेंडर भी फट गया, जिससे पूरा घर जलकर राख हो गया. इस हादसे में पालतू जानवरों के भी जिंदा जलने की खबर है.
इससे पहले भी भीषण आग से 10 लोगों की हुई थी मौत
यह इस हफ्ते राज्य में आग लगने की दूसरी बड़ी घटना है. इससे पहले सोलन जिले के अर्की शहर के पुराने बस स्टैंड इलाके में रिहायशी इमारतों में भीषण आग लगी थी. उस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी.
फिलहाल कुछ लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं. मृतकों की सही पहचान के लिए डीएनए प्रोफाइलिंग कराई जा रही है.
इस दुखद घटना पर मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गहरा शोक जताया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार ने घटना पर दुख व्यक्त किया और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने घटना दुख व्यक्त किया
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि सिरमौर जिले के नोहराधार इलाके में आग लगने की घटना बेहद दुखद और दर्दनाक है. एक ही परिवार के छह लोगों की असमय मौत पूरे प्रदेश के लिए बड़ा सदमा है. उन्होंने कहा कि भगवान दिवंगत आत्माओं को शांति दे और शोक में डूबे परिवार को यह गहरा दुख सहने की शक्ति प्रदान करे. साथ ही उन्होंने घायल व्यक्ति के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
यह भी पढ़ें
बीजेपी ने जिला प्रशासन से अपील की है कि प्रभावित परिवार को जल्द से जल्द हरसंभव मदद दी जाए. पार्टी ने पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजा, राहत और पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी मांग की है. पार्टी ने एक बयान में कहा कि इस दुख की घड़ी में वह प्रभावित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें