CM योगी का बड़ा कदम, अब गांव की महिलाएं बनेंगी बिजनेस वूमेन, सरकार देगी खास ट्रेनिंग
CM Yogi: सरकार के प्रयासों से महिलाएं आत्मविश्वास के साथ उद्यमिता की दुनिया में कदम रखेंगी. इससे न सिर्फ महिलाओं की जिंदगी बदलेगी, बल्कि गांवों की अर्थव्यवस्था को भी नई ताकत मिलेगी.
Follow Us:
UP Business Women Traning: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण को एक नई दिशा दी जा रही है. अब गांव की महिलाएं सिर्फ मेहनत करने वाली कामगार नहीं रहेंगी, बल्कि अपने दम पर बिजनेस खड़ा करने वाली आत्मनिर्भर महिला उद्यमी यानी ‘बिजनेस वूमन’ बनेंगी. योगी सरकार ने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए एक ऐतिहासिक पहल शुरू की है. इसके तहत देश और विदेश के अनुभवी विशेषज्ञ सीधे ग्रामीण महिलाओं को बिजनेस करने के आधुनिक तरीके सिखाएंगे. इसका मकसद महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा करना और उन्हें आगे बढ़ने का सही मंच उपलब्ध कराना है.
18 दिसंबर को लखनऊ में बड़े कार्यक्रम का आयोजन
महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए राजधानी लखनऊ में 18 दिसंबर को एक बड़ा राज्य-स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. यह आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा. इसमें उत्तर प्रदेश के हर जिले से चयनित महिला उद्यमी हिस्सा लेंगी. एक ही मंच पर इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं का जुटना अपने आप में ऐतिहासिक है. इस कार्यक्रम में महिलाएं देश और विदेश के विशेषज्ञों से सीधे सीखने, सवाल पूछने और उनके अनुभवों से प्रेरणा लेने का मौका पाएंगी.
पारंपरिक काम से आधुनिक बिजनेस तक का सफर
योगी सरकार का उद्देश्य यह है कि ग्रामीण महिलाएं सिर्फ सिलाई, कढ़ाई या छोटे पारंपरिक कामों तक सीमित न रहें। उन्हें आधुनिक बिजनेस मॉडल से जोड़ा जाए. इस कार्यक्रम में महिलाएं सीखेंगी कि टेक्नोलॉजी, बाजार और फाइनेंस को कैसे जोड़ा जाए. सरल भाषा में कहें तो महिलाओं को यह पता चलेगा कि अपने बनाए उत्पाद को कैसे बेहतर बनाया जाए, उसे कहां और कैसे बेचा जाए और पैसे का सही प्रबंधन कैसे किया जाए. इससे महिलाओं के उत्पाद न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में सक्षम होंगे.
कमाई बढ़ाने वाली तकनीकों पर खास ध्यान
इस पहल में खास तौर पर उन तकनीकों और तरीकों पर ध्यान दिया जा रहा है जो सीधे महिलाओं की आमदनी बढ़ाने में मदद करें. कार्यक्रम के दौरान कई खास सत्र होंगे, जिनमें बाजार के लिए तैयार तकनीक, सरकारी और निजी संस्थानों का सहयोग और आसान फाइनेंस की जानकारी दी जाएगी. महिलाओं को बताया जाएगा कि सरकारी योजनाओं, बैंकों और संस्थाओं से कैसे जुड़ा जाए और अपने बिजनेस को आगे कैसे बढ़ाया जाए. इससे उन्हें स्थायी और मजबूत आजीविका का रास्ता मिलेगा.
ग्रामीण महिलाएं बनेंगी सफल बिजनेस वूमन
ग्रामीण आजीविका मिशन की निदेशक दीपा रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रदेश की महिला उद्यमी तेजी से आगे बढ़ रही हैं. आने वाले समय में ग्रामीण महिलाएं सिर्फ काम करने वाली नहीं, बल्कि पहचान बनाने वाली सफल बिजनेस वूमन बनेंगी. सरकार के प्रयासों से महिलाएं आत्मविश्वास के साथ उद्यमिता की दुनिया में कदम रखेंगी. इससे न सिर्फ महिलाओं की जिंदगी बदलेगी, बल्कि गांवों की अर्थव्यवस्था को भी नई ताकत मिलेगी.
सरकार, तकनीकी संस्थानों, वित्तीय एजेंसियों और समाज से जुड़े संगठनों के सहयोग से महिला उद्यमियों के लिए एक मजबूत और सहायक माहौल तैयार कर रही है. यह पहल महिला सशक्तिकरण और समावेशी विकास की दिशा में एक मिसाल बन रही है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement