Advertisement

CM योगी की बड़ी पहल, UP रोडवेज बसों में इन लोगों को मिलेगा मुफ्त सफर करने का मौका

CM Yogi: पहले यह सुविधा केवल सामान्य बसों और जनरथ एसी बसों तक ही सीमित थी, लेकिन अब सरकार ने इसे और आगे बढ़ाते हुए वोल्वो, स्कैनिया और प्लैटिनम जैसी प्रीमियम बस सेवाओं में भी लागू कर दिया है. इससे बुजुर्ग लोकतंत्र सेनानियों को यात्रा में काफी सहूलियत मिलेगी.

Author
20 Dec 2025
( Updated: 20 Dec 2025
10:21 AM )
CM योगी की बड़ी पहल, UP रोडवेज बसों में इन लोगों को मिलेगा मुफ्त सफर करने का मौका
Image Source: Social Media

UP Free Bus Seva For Democracy Fighters: उत्तर प्रदेश सरकार ने लोकतंत्र सेनानियों को बड़ी राहत देते हुए एक अहम फैसला लिया है. अब लोकतंत्र सेनानी उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की सभी तरह की बसों में अपने एक सहचर के साथ बिल्कुल मुफ्त यात्रा कर सकेंगे. पहले यह सुविधा केवल सामान्य बसों और जनरथ एसी बसों तक ही सीमित थी, लेकिन अब सरकार ने इसे और आगे बढ़ाते हुए वोल्वो, स्कैनिया और प्लैटिनम जैसी प्रीमियम बस सेवाओं में भी लागू कर दिया है. इससे बुजुर्ग लोकतंत्र सेनानियों को यात्रा में काफी सहूलियत मिलेगी.

शासनादेश जारी, पूरे प्रदेश में लागू


इस फैसले को लेकर सरकार की ओर से शासनादेश भी जारी कर दिया गया है. इसका मतलब है कि अब यह सुविधा पूरे प्रदेश में तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है. उत्तर प्रदेश लोकतंत्र सेनानी संगठन के प्रांतीय प्रवक्ता और नगर पंचायत आनंदनगर के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश लाल ने बताया कि लोकतंत्र सेनानी काफी समय से यह मांग कर रहे थे कि उन्हें हर श्रेणी की बसों में एक सहयात्री के साथ यात्रा की सुविधा दी जाए. सरकार ने उनकी इस मांग को गंभीरता से लिया और आखिरकार इसे पूरा कर दिया.

परिवहन मंत्री के सकारात्मक निर्णय से मिली राहत


जयप्रकाश लाल ने जानकारी दी कि प्रदेश के परिवहन मंत्री माननीय दयाशंकर सिंह ने इस मांग पर सकारात्मक रुख अपनाया और परिवहन निगम की सभी बसों में यह सुविधा देने का निर्णय लिया. इस फैसले से लोकतंत्र सेनानियों को न केवल सम्मान मिला है, बल्कि उनकी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए यात्रा करना भी अब आसान हो जाएगा. खासकर बुजुर्ग सेनानियों के लिए यह निर्णय बेहद मददगार साबित होगा.

सम्मान और संघर्ष को मिली पहचान


जयप्रकाश लाल ने कहा कि सरकार का यह निर्णय लोकतंत्र सेनानियों के संघर्ष और उनके योगदान को सम्मान देने वाला है। इससे उन्हें आवागमन में सुविधा मिलेगी और यात्रा पर होने वाला खर्च भी बचेगा. उन्होंने बताया कि शासनादेश जारी होने के बाद अब प्रदेश की किसी भी परिवहन निगम बस में लोकतंत्र सेनानी अपने एक सहचर के साथ नि:शुल्क यात्रा कर सकते हैं.

सरकार के प्रति जताया आभार

यह भी पढ़ें

इस फैसले पर लोकतंत्र सेनानियों में खुशी की लहर है. जयप्रकाश लाल, राधेश्याम, सुभाष त्रिपाठी, फिरोज अहमद समेत कई अन्य लोकतंत्र सेनानियों ने उत्तर प्रदेश सरकार और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का आभार व्यक्त किया है. उनका कहना है कि यह कदम सरकार की संवेदनशीलता और लोकतंत्र सेनानियों के प्रति सम्मान को दर्शाता है. इससे सेनानियों का मनोबल बढ़ेगा और उन्हें यह एहसास होगा कि सरकार उनके योगदान को नहीं भूली है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
देश के सबसे बड़े Doctor को Istanbul की लड़की ने फंसाया, फिर जो हुआ | Detective Sanjeev Deswal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें