हरदोई के चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, चारो तरफ मची अफरा-तफरी, दर्जन भर बच्चों को सुरक्षित निकाला गया
हरदोई के एक प्राइवेट चाइल्ड हॉस्पिटल में भीषण आग लगी है. फिलहाल किसी भी तरह की हताहत की कोई सूचना नहीं है. अस्पताल स्टाफ से लेकर बच्चों और उनके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

Follow Us:
हरदोई के एक चाइल्ड हॉस्पिटल में भीषण आग लगी है. बता दें कि शहर के नघेटा रोड स्थित कीर्ति कृष्णा बाल हॉस्पिटल में बुधवार शाम अचानक 4 बजे आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. खबरों के मुताबिक, यह आग बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट से लगी है, इसके बाद ग्राउंड और पहले फ्लोर चपेट में आने से कई मासूम बच्चों और परिजनों की जान खतरे में आ गई, लेकिन फिलहाल सभी बच्चों और परिजनों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस की टीम ने आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया है.
कब और कैसे लगी आग?
बताया जा रहा है कि हरदोई के कीर्ति कृष्णा बाल चिकित्सालय के बेसमेंट में शाम 4 बजे के बाद अचानक से आग लग गई. फिलहाल आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के जरिए लगी है. पुलिस और दमकल विभाग बचाव कार्य में लगी हुई है. आग लगने के बाद चारों तरफ अफरा- तफरी मच गई. हर तरफ लोग भागते-दौड़ते नजर आए. करीब दर्जन भर से ज्यादा बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है.
रेलिंग फांदकर बच्चों और खुद को सुरक्षित बचाया
अचानक से लगी भीषण आग के बाद अस्पताल के ग्राउंड और पहले फ्लोर पर मौजूद लोग खुद की बचाव की कोशिश में दिखाई दिए. काफी ज्यादा संख्या में बच्चों के परिजन गैलरी में नजर आए. फायर ब्रिगेड की टीम के लेट पहुंचने पर लोगों ने लकड़ी की सीढ़ियों के जरिए खुद की और बच्चों की जान बचाई. इसके अलावा कई लोग रेलिंग फांदते हुए भी नजर आए. अस्पताल के अंदर धुआं भरा हुआ नजर आ रहा है.
आग लगने के दौरान दर्जन भर से ज्यादा मरीज थे भर्ती
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब यह घटना घटी उस दौरान अस्पताल में करीब दर्शन भर से ज्यादा मरीज भर्ती थे. इनमें ज्यादातर छोटे बच्चे थे, जो गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे, कई लोगों को दूसरे अस्पतालों में सुरक्षित भेजा गया है. इस घटना की जानकारी सबसे पहले तीमारदार ने दी.
कैसे लगी आग?
खबरों के मुताबिक, यह आग बेसमेंट में रखी बैटरी और बिजली उपकरणों में शॉर्ट सर्किट के जरिए लगी, इसके बाद इसका धुआं ऊपरी मंजिल तक पहुंच गया. पूरे अस्पताल में धुओं का गुबार देखने को मिला. घटना के दौरान अस्पताल में कोई उचित व्यवस्था भी मौजूद नहीं थी. जिसकी वजह से लोगों की सांस भी घुटने लगी.
अस्पताल प्रशासन का बयान आया सामने
इस घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन की तरफ से भी जानकारी सामने आई है. अस्पताल की ही मेंबर अपर्णा गुप्ता ने घटना को लेकर बताया कि 'जब आग लगी, तो वह नीचे ऑफिस में थीं. वहां काम कर रही थीं. इस दौरान अचानक से धुआं उठता दिखाई दिया. इसके बाद यह धुआं अस्पताल की ऊपरी बिल्डिंग में फैल गया. उसके बाद अस्पताल में मरीज उनके परिजनों और स्टाफ लोगों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई. हालांकि, आग किस वजह से लगी है. यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है
फिलहाल सभी लोग सुरक्षित
यह भी पढ़ें
अस्पताल की स्टाफ अपर्णा गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में करीब 17 से 18 बच्चे भर्ती थे, इनमें कई बच्चे ऑक्सीजन पर थे, फिलहाल सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, किसी भी तरह की कोई कैजुअल्टी नहीं हुई है. गंभीर हालत में भर्ती बच्चों को दूसरे अस्पताल में ट्रांसफर किया गया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें