Advertisement

मध्य प्रदेश विधानसभा के पहले सत्र के 70 वर्ष, विशेष सत्र और ऐतिहासिक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन

राज्यपाल पटेल ने 'मध्य प्रदेश विधानसभा के 1956 से 2025 तक के इतिहास के पल' प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. उन्होंने विधानसभा के सेंट्रल हॉल में आयोजित चित्र प्रदर्शनी के एलबम का भी लोकार्पण किया और प्रदर्शनी के चित्रों का अवलोकन किया. उन्होंने ऐतिहासिक, दुर्लभ चित्र संकलन और प्रस्तुतिकरण की सराहना की.

मध्य प्रदेश की विधानसभा के पहले सत्र को 70 साल हो गए हैं. इस मौके पर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया. साथ ही चित्र प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें विधानसभा के 70 साल की तस्वीर नजर आ रही है.

मध्य प्रदेश विधानसभा के पहले सत्र के 70 साल पूरे

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने बुधवार को विधानसभा के विशेष सत्र के अवसर पर 'मध्य प्रदेश विधानसभा के 1956 से 2025 तक के इतिहास के पल और मुख्यमंत्री मोहन यादव का अभ्युदय मध्य प्रदेश- विकास और सेवा के दो वर्ष' विषय पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इस अवसर पर विधानसभा के स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री मोहन यादव, संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

विशेष सत्र के साथ ऐतिहासिक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन

राज्यपाल पटेल ने 'मध्य प्रदेश विधानसभा के 1956 से 2025 तक के इतिहास के पल' प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. उन्होंने विधानसभा के सेंट्रल हॉल में आयोजित चित्र प्रदर्शनी के एलबम का भी लोकार्पण किया और प्रदर्शनी के चित्रों का अवलोकन किया. उन्होंने ऐतिहासिक, दुर्लभ चित्र संकलन और प्रस्तुतिकरण की सराहना की.

इस अवसर पर उन्होंने जनसंपर्क विभाग द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव का अभ्युदय मध्य प्रदेश- विकास और सेवा के दो वर्ष विषय पर आयोजित चित्र प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया.

135 दुर्लभ और ऐतिहासिक चित्रों की लगी प्रदर्शनी 

बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रथम सत्र के 70 वर्षों के उपलक्ष्य में विशेष सत्र का आयोजन किया गया है. मध्य प्रदेश विधानसभा के सात दशकों की गौरवशाली यात्रा के दुर्लभ चित्रों की आकर्षक प्रदर्शनी विधानसभा के सेंट्रल हॉल में लगाई गई है. प्रदर्शनी में मध्य प्रदेश विधानसभा के 1956 से 2025 तक के इतिहास के 135 दुर्लभ चित्रों का संयोजन किया गया है.

इसी तरह जनसंपर्क विभाग द्वारा विधानसभा प्रांगण में 90 पेनलों की आकर्षक विकास प्रदर्शनी लगाई गई है. विधानसभा के इस विशेष सत्र में विकसित मध्य प्रदेश पर चर्चा हुई. वहीं, विपक्ष ने सदन शुरू होने से पहले मनरेगा का नाम बदले जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने नारेबाजी भी की.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →