Advertisement

रामगढ़ में हाथियों का कहर, एक ही दिन में चार की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

रामगढ़ जिले के घाटो ओपी क्षेत्र में मंगलवार शाम से लेकर रात तक हाथियों के हमले की अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की जान चली गई थी. मृतकों में अमित रजवार (33), अमूल महतो (35), पार्वती देवी (40) और सावित्री देवी (45) शामिल हैं

Author
17 Dec 2025
( Updated: 17 Dec 2025
06:32 PM )
रामगढ़ में हाथियों का कहर, एक ही दिन में चार की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

झारखंड के रामगढ़ जिले में जंगली हाथियों के हमले में एक ही दिन में चार लोगों की मौत से गुस्साए लोग बुधवार को सड़क पर उतर आए. उन्होंने घाटो में चार नंबर चौक को घंटों जाम रखा. प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन और वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम के कारण रामगढ़-केदला मुख्य मार्ग सहित आसपास के इलाकों में घंटों तक आवागमन ठप रहा और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

हाथियों का कहर, एक ही दिन में चार की मौत

रामगढ़ जिले के घाटो ओपी क्षेत्र में मंगलवार शाम से लेकर रात तक हाथियों के हमले की अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की जान चली गई थी. मृतकों में अमित रजवार (33), अमूल महतो (35), पार्वती देवी (40) और सावित्री देवी (45) शामिल हैं. एक ही दिन में चार मौतों की खबर फैलते ही पूरे इलाके में दहशत फैल गई और ग्रामीण रातभर भय के साए में रहने को मजबूर हो गए.

पहली घटना वेस्ट बोकारो में

पहली घटना मंगलवार शाम करीब चार बजे वेस्ट बोकारो के आरा चार नंबर फीडर ब्रेकर के पास हुई. बताया गया कि सड़क किनारे हाथियों का एक झुंड आराम कर रहा था, जिसे देखने के लिए आसपास के लोग जुट गए. इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने हाथियों को खदेड़ने की कोशिश की, जिससे एक हाथी उग्र हो गया और लोगों पर हमला कर दिया. हमले में अमित रजवार को हाथी ने सूंड से पटक-पटककर मार डाला. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और रामगढ़-केदला मुख्य मार्ग पर जाम लग गया.

कई बड़े वाहन चालक अपनी गाड़ियां छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागते नजर आए. अमित रजवार सारूबेड़ा कोलियरी में ड्यूटी कर अपने घर इचाकड़ीह लौट रहे थे. परिजनों के अनुसार, वह हाथियों के झुंड को देखने आरा चार नंबर फीडर ब्रेकर के पास चले गए थे. इसी दौरान यह दर्दनाक घटना हुई.

रात में बढ़ा हाथियों का आतंक

इधर, कुछ ही घंटों बाद गिद्दी निवासी अमूल महतो भी हाथियों के हमले का शिकार हो गए. देर रात हाथियों का आतंक और बढ़ गया. हाथियों के झुंड ने महावीर मांझी की पत्नी पार्वती देवी और स्वर्गीय लखन करमाली की पत्नी सावित्री देवी को भी कुचलकर मार डाला. एक के बाद एक हुई इन घटनाओं ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया.

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

यह भी पढ़ें

घटनाओं से आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग और जिला प्रशासन हाथियों के रिहायशी इलाकों में प्रवेश को रोकने के लिए कोई ठोस और स्थायी कदम नहीं उठा रहे हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की निष्क्रियता के कारण ही हाथियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है और उन्हें जान-माल के नुकसान का स्थायी खतरा बना हुआ है. ग्रामीणों की मांग है कि वन विभाग हाथियों को जंगल तक सीमित रखने के लिए प्रभावी उपाय करे और मृतकों के परिजनों को शीघ्र एवं पर्याप्त मुआवजा प्रदान किया जाए.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Asia के Godfather of strongman Kartik Yadav ने Modi से लगायी ऐसी गुहार जो Athletes की बदलेगा किस्मत!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें