Advertisement

एक साथ 56 लड़कियों को बचाया गया... पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग के दौरान खुला राज, क्या है पूरा मामला?

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी रेलवे स्टेशन पर एक साथ 56 लड़कियों को बचाया गया है. इन सभी को बेंगलुरु में नौकरी के नाम पर बिहार ले जाया जा रहा था. रेलवे पुलिस ने जब टिकट और दस्तावेज की मांग की, तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ.

22 Jul, 2025
( Updated: 22 Jul, 2025
06:33 PM )
एक साथ 56 लड़कियों को बचाया गया... पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग के दौरान खुला राज, क्या है पूरा मामला?

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग के दौरान 56 लड़कियों को बचाया गया है. इन सभी लड़कियों को नौकरी के नाम पर आईटी सिटी बेंगलुरु ले जाया जा रहा था. एक साथ इतनी संख्या में लड़कियों को देखकर जब रेलवे पुलिस को शक हुआ, तो उन्होंने इस मामले पर पूछताछ की, जिसके बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ. हैरानी की बात यह है कि नौकरी के नाम पर बेंगलुरु बताया गया, लेकिन उन्हें बिहार जाने वाली ट्रेन में बिठाया गया था. यही सवाल रेलवे पुलिस के मन में उठा और फिर पूछताछ में बड़ी जानकारी सामने आई. रेलवे पुलिस इस पूरे मामले को देह व्यापार से जुड़ा हुआ देख रही है. सभी लड़कियों की उम्र 18 से 31 साल के बीच में है. इस मामले में लड़कियों के साथ मौजूद एक महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया गया है.

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी रेलवे स्टेशन पर 56 लड़कियों का हुआ रेस्क्यू 

बता दें कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी रेलवे स्टेशन पर एक साथ 56 लड़कियों की बड़ी संख्या देखने देखने को मिली, जहां सभी को बेंगलुरु में नौकरी के नाम पर बिहार ले जाया जा रहा था. यह जानकारी तब सामने आई जब अधिकारियों ने टिकट चेकिंग की. हैरानी की बात यह है कि इन लड़कियों को यह भी नहीं पता था कि वह कहां जा रही हैं. यहीं पर शक पैदा हुआ और फिर मामले की जांच पड़ताल में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

18 से 31 वर्ष है इन लड़कियों की उम्र 

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार देर रात न्यू जलपाईगुड़ी-पटना कैपिटल एक्सप्रेस से 56 लड़कियों को बचाया गया है. इन सभी की उम्र 18 से 31 वर्ष के बीच है. यह सभी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिलों की रहने वाली हैं. जिन्हें बेंगलुरु की एक कंपनी में नौकरी दिलाने का कथित तौर पर झूठा वादा करके बहकाया गया था. अधिकारियों ने आगे बताया कि इनमें किसी के पास भी वैध टिकट नहीं था और हाथों पर केवल कोच एवं बर्थ संख्या की मुहर लगी हुई थी.

इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया

बता दें कि रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों ने जांच के दौरान एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. एक साथ इतनी सारी संख्या में लड़कियों को देखकर संदेह हुआ. अधिकारियों ने बताया कि जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने विरोधाभासी बयान दिया था. उनसे जब पूछताछ किया गया, तो वह स्पष्ट नहीं कर पाए कि इन सभी को बेंगलुरु में नौकरी दिलाने का वादा कर बिहार क्यों ले जा रहे थे? 

देह व्यापार या मानव तस्करी से जुड़ा मामला? 

यह भी पढ़ें

अधिकारी इस मामले को देह व्यापार या मानव तस्करी से जुड़ा देख रहे हैं, क्योंकि इनके पास यात्रा का कोई भी वैध कारण या दस्तावेज नहीं दिखा. जीआरपी और राजकीय रेलवे पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रही है. फिलहाल सभी लड़कियों को उनके परिवारों को सौंप दिया गया है. बाकी आगे की कार्रवाई जारी है.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'भारतीय सेना तौकीर रजा को देगी आजादी', एक मुसलमान की मौलाना को खुली चुनौती ! Faiz Khan
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें