Advertisement

दिल्ली में 10 साल के अंदर 1 लाख 80 हजार बच्चे हुए लापता, इस उम्र के आंकड़े सबसे ज्यादा, पुलिस की रिपोर्ट देख डर जाएंगे आप

दिल्ली पुलिस द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक, साल 2015 से लेकर 2025 तक शहर में कुल 1,84,000 बच्चे लापता हुए हैं. इनमें 1,33,000 लोगों की जानकारी मिल गई है, जबकि 50,771 बच्चे अभी भी लापता हैं. ऐसे में देखा जाए, तो 3 में से 1 मामला अनसुलझा रह जाता है.

देश की राजधानी दिल्ली में बच्चों के लापता होने का डरा देने वाला मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, बीते 10 साल के अंदर राजधानी में 1 लाख 80 हजार से अधिक बच्चे लापता हुए हैं. इनमें से 50,000 से अधिक लोगों का अभी भी पता नहीं चल पाया है. लड़कों से ज्यादा लड़कियां लापता हैं. यह आंकड़ा साल 2015 से लेकर 2025 के बीच का है. पिछले 10 सालों के अंदर 0 से लेकर 8 साल की उम्र के बच्चों में कुल 5,503 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से 84 प्रतिशत का पता लगा लिया गया है.

10 साल में 1 लाख 80 हजार बच्चे लापता हुए 

दिल्ली पुलिस द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक, साल 2015 से लेकर 2025 तक शहर में कुल 1,84,000 बच्चे लापता हुए हैं. इनमें 1,33,000 लोगों की जानकारी मिल गई है, जबकि 50,771 बच्चे अभी भी लापता हैं. ऐसे में देखा जाए, तो 3 में से 1 मामला अनसुलझा रह जाता है. 

कोविड के दौरान सबसे ज्यादा बच्चे लापता हुए

आंकड़ों के मुताबिक, 2020 कोविड महामारी के दौरान बच्चों के लापता होने का आंकड़ा सबसे कम दर्ज किया गया. इस दौरान 13,647 बच्चे लापता हुए. आंकड़ों में गिरावट की मुख्य वजह लॉकडाउन रहा, क्योंकि इस दौरान लोगों के घरों से बाहर बेवजह निकलने पर प्रतिबंध लगाया गया था. वहीं 2019 में 18,063, 2023 में 18,197 और 2024 में 19,047 बच्चे लापता हुए. 

सबसे ज्यादा लड़कियां लापता 

दिल्ली पुलिस द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, लड़कों की तुलना में लड़कियां ज्यादा लापता होती हैं. 2015 और 2025 के बीच 86,368 लड़कों की तुलना में 98,036 लड़कियां लापता हुई हैं. इनमें 70,696 लड़कियों का पता लगाया जा चुका है, लेकिन अभी भी 27,000 से ज्यादा लापता लड़कियों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. 

82 प्रतिशत बच्चे 12 से 18 साल के 

जितने भी बच्चे लापता हुए हैं. अगर उनकी उम्र पर नजर डाली जाए, तो एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आती है. 2025 में 4,167 किशोर के लापता होने की सूचना मिली है. इनमें से तीन-चौथाई लड़कियां थीं, जिनमें अब तक केवल 69 प्रतिशत का ही पता लगाया जा सका है. 

0 से 8 साल तक के 5,503 बच्चे लापता

पिछले 10 सालों के अंदर 0 से लेकर 8 साल की उम्र के बच्चों में कुल 5,503 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से 84 प्रतिशत का पता लगा लिया गया है. इसके अलावा 8 से 12 साल के बच्चों के लापता होने के 6,494 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से लगभग 92 प्रतिशत का पता लगा लिया गया है. 

2025 में अब तक 14,882 मामले सामने आए 

साल 2025 में अब तक 10 महीने बीत चुके हैं. 11वां महीना चल रहा है. अब तक 14,828 लापता बच्चों के मामले दिल्ली पुलिस में दर्ज़ हो चुके हैं. इनमें से 7,443 का पता लगा लिया गया है, लेकिन अभी भी 50 प्रतिशत यानी 7,385 बच्चे लापता हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE