16th Rozgar Mela: 51,000 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, PM मोदी ने रोजगार मेले में बांटे नियुक्ति पत्र
यह रोजगार मेला सिर्फ नौकरी नहीं, बल्कि एक विश्वास और अवसर की शुरुआत है. इससे एक ओर जहां युवाओं को करियर में मजबूती मिलेगी, वहीं दूसरी ओर सरकारी सेवाओं में नई कार्य संस्कृति विकसित होगी.
Follow Us:
16th Rozgar Mela: देश के युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 12 जुलाई को देशभर के 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे. यह नियुक्तियां केंद्र सरकार के 16वें रोजगार मेले के तहत की गईं. इस कार्यक्रम का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुबह 11 बजे हुआ, जिसमें पीएम मोदी ने सीधे युवाओं से संवाद भी किया और उन्हें प्रेरित किया.
"युवा हैं देश का भविष्य" - पीएम मोदी का संदेश
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को देश की शक्ति और भविष्य बताया. उन्होंने कहा कि सरकार की यह पहल सिर्फ नौकरियां देने का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह भारत के युवाओं को राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा में लाने का संकल्प है. पीएम मोदी ने ज़ोर देकर कहा कि यह नया भारत है , यहां योग्यता, पारदर्शिता और दक्षता को प्राथमिकता दी जा रही है.
47 जगहों पर आयोजित हुआ रोजगार मेला
रोजगार मेले का आयोजन देश के 47 अलग-अलग स्थानों पर किया गया, जिससे यह कार्यक्रम वास्तव में राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी बन पाया. इस पहल के अंतर्गत युवाओं को रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, डाक विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय जैसे प्रमुख सरकारी विभागों में नियुक्ति दी गई. इससे न केवल युवाओं को अवसर मिला, बल्कि सरकारी तंत्र को भी नई ऊर्जा और प्रतिबद्धता प्राप्त हुई.
सरकारी सेवाओं में सुधार की दिशा में कदम
PIB (Press Information Bureau) के अनुसार, इन नए नियुक्त कर्मचारियों को देश के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न सरकारी विभागों में तैनात किया जाएगा. इससे प्रशासनिक गुणवत्ता, सेवा वितरण और बुनियादी ढांचे में सुधार होगा. यह कदम सुनिश्चित करेगा कि सभी सरकारी संस्थान आम जनता की जरूरतों को और बेहतर तरीके से पूरा कर सकें.
रोजगार मेला: एक राष्ट्रव्यापी अभियान
प्रधानमंत्री मोदी ने इस राष्ट्रव्यापी रोजगार अभियान की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को की थी. यह अभियान सरकार के "मिशन मोड" दृष्टिकोण का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य है नए रोजगार के अवसर पैदा करना और सरकारी संस्थाओं की क्षमता को मज़बूत करना. अब तक 10 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र रोजगार मेलों के माध्यम से दिए जा चुके हैं, जो इस अभियान की सफलता और सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी ने दी थी जानकारी
यह भी पढ़ें
रोजगार मेले की जानकारी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर साझा की थी. उन्होंने लिखा था "विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में युवा साथियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए हम कृतसंकल्प हैं. इसी कड़ी में कल 12 जुलाई को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक और रोजगार मेले का हिस्सा बनूंगा, जिसमें हजारों युवाओं को नियुक्ति-पत्र सौंपे जाएंगे."
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें