कुंभ में मुसलमानों का होगा स्वागत, योगी आदित्यनाथ ने कर दिया ऐलान, पर..
'आज तक' के एक इंटरव्यू के दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री बैन पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने मुसलमानों का स्वागत तो किया है पर कुछ शर्तों के साथ। जानिए पूरी खबर
महाकुंभ की तैयारियां अपने अंतिम चरण पर है। प्रयागराज में इसका भव्य आयोजन हो रहा है। जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री खुद इसकी समीक्षा कर रहें है और इसपर पैनी नजर बनाएं हुए है। इन सबके बीच इस बात की चर्चा हो रही थी कि महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री बैन कर दी गई है। हालांकि, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है और मुद्दे पर खुलकर बात की है।
सीएम योगी ने मुसलमानों का किया स्वागत
प्रतिष्ठित न्यूज चैनल 'आज तक' पर सीएम योगी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इस बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिस किसी को भी भारत की सनातन परंपरा में आस्था है, वो यहां आ सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि गलत मानसिकता से लोग यहां नहीं आएं। उन्होंने आगे कहा कि कुछ भी गलत करते हुए पकड़े जाने पर उनके साथ दूसरे तरीके से व्यवहार हो सकता है।
सीएम ने स्वागत के साथ लगाई शर्तें
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुंभनगरी प्रयागराज में मुसलमानों का स्वागत किया है। लेकिन इसके साथ ही साथ शर्तें भी लागू कर दी है। उन्होनें आज तक पर बातचीत के दौरान कहा कि कुंभ के दौरान ऐसे लोगों का स्वागत है कि जो अपने आप को भारत का निवासी मानते हैं। सनातन परंपरा में जो मुसलमान श्रद्धा रखते हैं उन सभी का स्वागत है। जिन्हें ऐसा लगता है कि भूतकाल में किसी दवाब में आकर उनके पूर्वजों ने उपासना विधि के रूप में इस्लाम स्वीकार किया था, लेकिन अगर वे सनातनी है तो महाकुंभ में उन मुसलमानों का स्वागत है। उन्होंने आगे कहा कि यहां ऐसे लोगों का स्वागत है जो गोत्र को भारत के ऋषियों के नाम से जोड़कर देखते हैं।
बता दें कि सनातन धर्म में महाकुंभ का विशेष महत्व माना जाता है। मान्यता है कि इस दौरान प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में शाही स्नान करने से बहुत पुण्य की प्राप्ति होती है। जहां कुंभ मेला हर तीन साल में लगता है, अर्धकुंभ हर 6 साल में लगता है तो वहीं महाकुंभ का शुभ संयोग 144 वर्षों में एक ही बार बनता है। ऐसा माना जा रहा है कि ये शुभ संयोग 2025 में बन रहा है। जानकारी देते चले कि महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी को पूर्णिमा से होगी और इसका समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होगा। प्रयागराज कुंभ मेले में छह शाही स्नान होंगे। महाकुंभ मेला का पहला शाही स्नान 13 जनवरी 2025 को होगा।