Advertisement

अमर होने के लिए क्या-कुछ नहीं कर रहीं ये अमीर शख्सियत, ज्यादा जीना और जवां दिखने में लुटा रहे अरबों रुपए

अमीर लोग ज्यादा जीने के लिए बेहिसाब पैसा खर्च कर रहे हैं. इनमें दुनिया के टॉप लीडर से लेकर दिग्गज उद्योगपति भी शामिल हैं.

अमर होने के लिए क्या-कुछ नहीं कर रहीं ये अमीर शख्सियत, ज्यादा जीना और जवां दिखने में लुटा रहे अरबों रुपए

जिंदगी लंबी नहीं बड़ी होनी चाहिए… फिल्म आनंद में राजेश खन्ना का यह मशहूर डायलॉग बताता है कि जो है आज है जी भर के जी लो, क्योंकि लाइफ का कोई भरोसा तो है नहीं, लेकिन विज्ञान के इस दौर में कुछ लोग अमर होने की जिद कर बैठे हैं. उन्हें जिंदगी लंबी और बड़ी दोनों चाहिए. 

यूं तो इंसानी जीवन की उम्र 100 साल मानी जाती है, लेकिन दुनिया के दिग्गजों को 100 साल से भी ज्यादा जीना है. उन्हें मौत का खौफ है या ज्यादा जीने की लालसा है, ये तो नहीं पता. हां लेकिन ये अमीर लोग ज्यादा जीने के लिए बेहिसाब पैसा खर्च कर रहे हैं. इनमें दुनिया के टॉप लीडर से लेकर दिग्गज उद्योगपति भी शामिल हैं. 

जब पुतिन और शी जिनपिंग की बातचीत हुई वायरल 

कुछ समय पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच तकनीकों के सहारे अमर होने पर चर्चा की गई थी. 150 साल तक जीवित रहने के वैज्ञानिक दावों पर बातचीत कर रहे थे. इस बातचीत ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा. जबकि दोनों टॉप लीडर्स ने गुपचुप ये बात की थी. लेकिन अनजाने में ऑन रहे माइक ने सारी बातचीत को बाहर ला दिया. 

दो शक्तिशाली लीडर्स ही नहीं बल्कि यंग, हैंडसम और ज्यादा जीने की चाह में दिग्गज उद्योगपति भी अपनी पूंजी फूंक रहे हैं. विज्ञान के दम पर बुढ़ापे को मात देने की कोशिश की जा रही है. इन शक्तिशाली कारोबारियों में अमेजन के मालिक जेफ बेजोस, पेपल (PayPal) के पीटर थील और OpenAI के सैम ऑल्टमैन भी हैं. इनके अलावा गूगल के सर्गेई ब्रिन और फेसबुक के शॉन पार्कर, ब्रेनट्री और कर्नेल जैसी कंपनियों के फाउंडर ब्रायन जॉनसन भी मौत हो हराने में अरबों खर्च कर रहे हैं. 

उम्र संबंधी बीमारियों को हराने की कोशिश 

गूगल के अधिकारी सर्गेई ब्रिन और फेसबुक के शॉन पार्कर अपनी दौलत को कैंसर और पार्किंसन जैसी उन बीमारियों को मिटाने और जड़ से खत्म करने के तरीकों पर लगा रहे हैं. 

वहीं, ब्रेनट्री और कर्नेल जैसी कंपनियों के फाउंडर ब्रायन जॉनसन उम्र की रफ्तार को धीमा करने के लिए सख्त खानपान, खास व्यायाम, सप्लिमेंट्स, प्लाज्मा ट्रांसप्लांट और शरीर की देखरेख में खर्च कर रहे हैं. तो कुछ लोग ऐसी कंपनियों में इनवेस्ट कर रहे हैं जो शरीर की सूक्ष्म कोशिकाओं में जाकर बढ़ती उम्र के असर को वापस पलटने पर काम कर रही हैं. 

AI वाले कम करेंगे 10 साल 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को दुनिया के सामने लाने वाले OpenAI के प्रमुख सैम ऑल्टमैन भी ऐसी मुहिम को बढ़ावा दे रहे हैं जिसका मकसद इंसानी जीवन को पूरे 10 साल बढ़ाना है. इसके लिए उन्होंने बकायदा रेट्रो बायोसाइंसेज नाम के एक नए स्टार्टअप में 18 करोड़ डॉलर का बड़ा निवेश भी किया है. इतना ही नहीं सैम खुद भी जवां रहने के लिए अच्छा खान-पान, एक्सरसाइज के साथ-साथ मेटफॉर्मिन नाम की दवा भी खा रहे हैं. 

ओरेकल कंपनी के संस्थापक लैरी एलिसन तो मौत की थ्योरी को ही मानने से इंकार करते हैं. एक बार उन्होने कहा था, ‘मौत की बात मुझे कभी समझ नहीं आई. कोई इंसान अभी यहां हैं और फिर अचानक गायब हो जाए. उसका अस्तित्व ही खत्म हो जाए. यह कैसे संभव है.' एलिसन मौत को मात देने में करोड़ों खर्च कर रहे हैं. उन्होंने साल 1997 में 'एलिसन मेडिकल फाउंडेशन' की भी स्थापना की थी. जो उम्र बढ़ाने पर वैज्ञानिक रिसर्च में मदद करती है.

बुढ़ापे के रहस्यों को समझने के लिए खोली कंपनी 

साल 2013 में गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज ने 'कैलिफोर्निया लाइफ कंपनी' की शुरुआत की थी. जिसे कैलिको लैब्स (Calico Labs) के नाम से भी जाना जाता है. कंपनी बुढ़ापे के रहस्यों को समझने और उम्र के साथ होने वाली बीमारियों के इलाज पर काम करती है. इसमें उसकी पार्टनर दवा बनाने वाली मशहूर कंपनी AbbVie भी शामिल है. 

वहीं, फेसबुक के प्रमुख मार्क जकरबर्ग भी लंबी जिंदगी और मृत्यु के रहस्यों पर रिसर्च कर रहे हैं. जकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान 'ब्रेकथ्रू प्राइज' की शुरुआत की थी. यह पुरस्कार विज्ञान, चिकित्सा और गणित जैसे. क्षेत्रों में काम करने वाले वैज्ञानिकों को 30 लाख डॉलर (लगभग 25 करोड़ रुपये) की इनामी राशि देता है. इनमें से कई वैज्ञानिक मस्तिष्क से जुड़ी बीमारियों के इलाज और मानव जीन में सुधार करने जैसी तकनीकों पर काम कर रहे हैं.

प्लाज्मा एक्सचेंज और सप्लिमेंट्स से दे रहे उम्र को मात 

दुनिया के अरबपति अपनी उम्र को थामने के लिए प्लाज्मा एक्सचेंज और भारी सप्लिमेंट्स का सहारा ले रहे हैं. वहीं, महंगी सर्जरी से जवां रहने की भी जैसे होड़ सी लगी हुई है. अमेरिकी टेक अरबपति ब्रायन जॉनसन ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें वह साल 2024 में साल 2023 से ज्यादा जवां और अलग दिख रहे थे. 

उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज है. साल 2021 में उन्होंने अपनी जैविक उम्र को 5.1 साल कम करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया. उनकी उम्र रूकी तो नहीं लेकिन वह 5 साल जवां जरूर हो गए. जवां रहने के लिए ब्रायन ने साल 2024 में ब्रायन ने टोटल प्लाज्मा एक्सचेंज (TPE) भी करवाया था. जिसमें उन्होंने अपने शरीर का सारा प्लाज्मा निकलवा दिया था. 

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'हरे सांपों को निकाल फेंको, भारत का मुसलमान भारत के लिए वफ़ादार नहीं' ! Harshu Thakur
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें